/financial-express-hindi/media/post_banners/PGJGJgurqJ2ROUsHXcnn.jpg)
रेसलर अनीता श्योराण (दाएं) और कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह. (Express photo by Abhinav Saha)
महिला पहलवानों के मामले में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ गवाही देने वाली रेसलर अनीता श्योराण अब कुश्ती महासंघ (WFI) चीफ बनने की रेस में शामिल हो चुकी हैं. अनीता श्योराण अगर इस पद के लिए चुनी जाती हैं तो वह WFI के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की जगह लेंगी. 12 अगस्त को कुश्ती महासंघ अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना है. चुनावी प्रक्रिया के तहत चल रहे नामांकन के अंतिम दिन यानी सोमवार को महिला रेसलर ने पर्चा दाखिल किया. पहलवान अनीता श्योराण नई दिल्ली में आयोजित 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी हैं.
अगर अनीता श्योराण कुश्ती महासंघ अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने में कामयाब होती हैं तो वह इतिहास रच देंगी. इसी के साथ वह भारतीय कुश्ती महासंघ की अगुवाई करने वाली पहली महिला हों जाएंगी अभी तक इस पद की कमान पुरुषों के हाथ में रही है. कुश्ती खेल जगत में भारतीय महिलाओं ने देश और दुनिया भर में परचम लहराया है. महिला पहलवनों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ी है, लेकिन इस खेल के निर्णय लेने वाले हमेशा से पुरुष ही रहे हैं.
रेसलर अनीता का इनसे भी है मुकाबला
कुश्ती महासंघ अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 50 सदस्यीय मतदाताओं और उम्मीदवारों की लिस्ट में रेसलर अनीता श्योराण अकेली महिला दावेदार हैं. इस चुनाव में 38 साल की अनीता का मुकाबला बृजभूषण खेमे के दो दावेदारों से भी होने का अनुमान है. इनमें से एक दिल्ली कुश्ती संघ के अध्यक्ष ओलंपियन जय प्रकाश और दूसरे उत्तर प्रदेश के संजय सिंह भोला बीजेपी सांसद के करीबी बताए जा रहे हैं. दोनों उम्मीदवारों का बृजभूषण के साथ लंबे समय से जुड़े रहे हैं. बता दे किं बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के 6 महिला पहलवानों ने गंभीर आरोप लगाया है. WFI के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ मामले की सुनवाई दिल्ली की एक अदालत में हो रही है, लगभग एक हफ्ते पहले जमानत मिली थी. सोमवार को दिल्ली में हुई बैठक के बाद बृजभूषण खेमे ने दावा किया कि उन्हें 25 में से कम से कम 20 राज्य इकाइयों का समर्थन हासिल है.