scorecardresearch

Wrestler Protest: पहलवानों के आरोपों का इंटरनेशनल रेफरी ने किया समर्थन, कहा- लखनऊ में मैंने भी कुछ देखा था गलत

इंटरनेशनल रेसलर रेफरी जगबीर सिंह ने बताया कि लखनऊ में फोटो सेशन के दौरान मैं भी मौजूद था. उन्होंने बताया कि मैंने उसे (शिकायतकर्ता) बृजभूषण के बगल में खड़े देखा. उसने खुद को छुड़ाया, धक्का दिया, बुदबुदाई और दूर चली गई.

इंटरनेशनल रेसलर रेफरी जगबीर सिंह ने बताया कि लखनऊ में फोटो सेशन के दौरान मैं भी मौजूद था. उन्होंने बताया कि मैंने उसे (शिकायतकर्ता) बृजभूषण के बगल में खड़े देखा. उसने खुद को छुड़ाया, धक्का दिया, बुदबुदाई और दूर चली गई.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
brij-bhushan

बीजेपी सांसद व भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (IE Photo)

कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह (WFI President Brij Bhushan Sharan Singh) पर कथित यौन उत्पीड़न के मामले में 6 पहलवानों (रेसलर) ने एफआईआर दर्ज कराई. इन्ही में से एक शिकायतकर्ता के आरोपों की पुष्टि इंटरनेशनल रेफरी ने की है. शिकायतकर्ता ने एफआईआर में बताया है कि बीते साल मार्च में (मार्च 2022) जब टीम लखनऊ में एशियाई चैंपियनशिप के ट्रायल के अंत में एक फोटो खिचवा रही थी तब WFI अध्यक्ष बृज भूषण सिंह ने मेरे कमर के नीचे (नितंब यानी buttocks पर) हाथ रखा जिसके बाद मैने उस जगह से हटने की कोशिश की.

इस घटना के वक्त इंटरनेशनल रेसलिंग रेफरी (international wrestling referee) जगबीर सिंह, बृज भूषण और शिकायतकर्ता से कुछ ही फीट की दूरी पर खड़े थे. इंटरनेशनल रेफरी जगबीर सिंह ने दिल्ली पुलिस के सामने अपनी गवाही में 6 शिकायतकर्ता में से एक पहलवान के आरोपों की पुष्टि की. लखनऊ के फोटो सेशन में मौजूद जगबीर सिंह ने द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में इस घटना के बारे में बताया. इस दौरान इंटरनेशनल रेफरी जगबीर सिंह ने बताया कि वह दिल्ली पुलिस के पास अपना बयान दर्ज करा चुके हैं.

Advertisment

Also Read:Artificial Intelligence: 7 साल में हमसब के पास होगा एक AI दोस्त, Replika Chatbox के सीईओ का दावा

बृजभूषण सिंह पर लगे आरोपों की इंटरनेशनल रेफरी ने की है पुष्टि

लखनऊ में फोटो सेशन के दौरान शिकायतकर्ता के साथ हुए वारदात के बारे में जगबीर सिंह ने द इंडियन एक्सप्रेस से बताया कि मैंने उसे (शिकायतकर्ता) बृजभूषण के बगल में खड़े देखा. उसने खुद को छुड़ाया, धक्का दिया, बुदबुदाई और दूर चली गई. वह WFI अध्यक्ष के बगल में खड़ी थीं, लेकिन फिर सामने आ गईं. उन्होंने आगे बताया कि मैंने देखा कि वह महिला पहलवान किस तरह की प्रतिक्रिया दे रही थी और खुद असहज थी. उसके साथ कुछ गलत हुआ था. हालांकि इस दौरान मैंने बृजभूषण को कुछ करते हुए नहीं देखा, लेकिन उसके हाथ पैर खूब चलते थे, इधर आ जा. इधर खड़ी हो जा (पहलवानों को छूकर कहते थे इधर आओ, इधर खड़े हो जाओ). शिकायतकर्ता के व्यवहार से स्पष्ट था कि लखनऊ में फोटो सेशन के दौरान कुछ गलत हुआ था. दर्ज एफआईआर में शिकायतकर्ता ने बताया है कि वहां से हटकर फोटो खिचवाने के लिए आगे की कतार में जा पाती कि उससे पहले बृजभूषण सिंह ने जबरन उसे पकड़ लिया.

PPF Vs SSY: 15 साल तक 1.50 लाख सालाना निवेश के लिए हैं तैयार, कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न?

ओलंपियन समेत कई लोग कर चुके हैं आरोपों की पुष्टि

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय कुश्ती के रेफरी जगबीर सिंह दिल्ली पुलिस को दिए 125 से अधिक गवाहों में से एक हैं. द इंडियन एक्सप्रेस ने बताया कि अब इस मामले में एक ओलंपियन, एक कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडल विजेता, एक अंतरराष्ट्रीय रेफरी और एक राज्य स्तर के कोच ने 6 मे से कम से कम तीन शिकायतकर्ताओं के आरोपों की पुष्टि कर चुके हैं. वहीं केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Sports Minister Anurag Thakur) के बुधवार के एक बयान के अनुसार 15 जून तक WFI अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर चार्जशीट दाखिल किए जाने की उम्मीद है.

Delhi Police