scorecardresearch

Wrestlers’ Case: बृजभूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दायर की चार्जशीट, लेकिन POCSO केस बंद करने की सिफारिश

Wrestlers’ Protest: दिल्ली पुलिस ने इसी साल 28 अप्रैल को बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया था. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में धरना दे रहे पहलवानों को 7 जून को भरोसा दिलाया था कि बृजभूषण के खिलाफ 15 जून तक चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी.

Wrestlers’ Protest: दिल्ली पुलिस ने इसी साल 28 अप्रैल को बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया था. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में धरना दे रहे पहलवानों को 7 जून को भरोसा दिलाया था कि बृजभूषण के खिलाफ 15 जून तक चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Brij Bhushan Sharan Singh in Delhi

Wrestlers’ Protest: POCSO केस में अगली सुनवाई चार जुलाई को होगी. (PTI)

Police files chargesheet against Brij Bhushan Singh: भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कई भारतीय पहलवानों द्वारा यौन दुराचार के आरोप लगाए लगभग छह महीने बीत चुके हैं. भाजपा सांसद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है लेकिन अभी तक उन्हें एक दिन के लिए भी गिरफ्तार नहीं किया गया है. इस बीच खबर आ रही है कि दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सरकार द्वारा वादा की गई 15 जून की समय सीमा के भीतर चार्जशीट दायर कर दी है. इसके अलावा पुलिस ने नाबालिग पहलवान के मामले में कोर्ट में कैंसिलेशन रिपोर्ट भी दाखिल की है. गौरतलब है कि ऐसे मामले को रद्द की रिपोर्ट तब दायर की जाती है जब कोई साक्ष्य नहीं मिलता है. POCSO मामले में शिकायत नाबालिग पहलवान के पिता के आरोपों पर आधारित थी. हालांकि बाद में नाबालिग महिला पहलवान ने अपने सभी आरोपों को वापस ले लिया था. इस मामले में अगली सुनवाई चार जुलाई को होगी.

180 लोगों से हुई पूछताछ 

पुलिस द्वारा चार्जशीट दाखिल होने से पहले बृजभूषण के दिल्ली स्थित आवास के बाहर भारी सुरक्षा तैनात की गई थी. पुलिस ने अपने रिपोर्टों में कहा है कि यौन उत्पीड़न के आरोपी बृजभूषण के खिलाफ 25 लोगों ने अपने बयान दर्ज कराए, जबकि आरोपों के संबंध में 180 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई. पहलवानों ने 7 जून को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की थी, जिन्होंने कथित तौर पर उन्हें मामले की त्वरित पुलिस जांच का आश्वासन दिया था. केंद्रीय मंत्री ने जांच पूरी करने के लिए 15 जून की समय सीमा तय की थी.

Advertisment

Also Read: Golden Rules of Equity: बाजार में उतार चढ़ाव के बीच अपनाएं इक्विटी में निवेश का गोल्डेन रूल, लंबी अवधि में बढ़ेगी दौलत

पुलिस कर रही है इनपुट का इंतजार

दिल्ली पुलिस हाल ही में एक महिला शिकायतकर्ता को भारतीय कुश्ती महासंघ के कार्यालय में जांच के उद्देश्य से ले गई. ब्रज भूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली दो शीर्ष महिला पहलवानों को सबूत के तौर पर ऑडियो, वीडियो, फोटो उपलब्ध कराने को कहा गया. बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली पुलिस को उत्तर प्रदेश से किसी ने गवाही नहीं दी. बृज भूषण के रिश्तेदारों, सहकर्मियों और हाउस स्टाफ के बयान दर्ज करने के लिए पुलिस गोंडा में बृज भूषण सिंह के आवास पर भी गई. दिल्ली पुलिस ने दूसरे देशों के कुश्ती संघों को लिखा लेकिन उन्होंने अभी तक कोई इनपुट नहीं भेजा है. ये इनपुट मिलने पर सप्लीमेंट्री चार्जशीट फाइल की जाएगी.

Delhi Police Bjp