/financial-express-hindi/media/post_banners/Zv1O19O3eMYNYPqOYXPs.jpg)
कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर 23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर-मंतर पर कई पहलवान धरना कर रहे हैं.(Twitter/@SakshiMalik)
Wrestlers Protest: नए संसद भवन के उद्घाटन के दिन कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर मार्च करने की कोशिश कर रहे पहलवान विनेश फोगट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया को दिल्ली पुलिस ने रविवार को हिरासत में लिया. दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शनकारी पहलवानों द्वारा लगाए गए अस्थायी टेंट को भी हटा दिया है. वहीं पहलवानों को अपना समर्थन देने दिल्ली की ओर रूख कर रहे कई राज्यों के किसान नेताओं को पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के बार्डर पर रोक दिया. दिल्ली पुलिस के रवैये से नाराज किसान नेता राष्ट्रीय राजधानी के बार्डर पर धरने पर बैठ गए.
पुलिस ने दिल्ली में प्रवेश से रोका, धरना पर बैठे किसान नेता
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों को रविवार को दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर रोक दिया, क्योंकि वे राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे. नए संसद भवन के पास पहलवानों की ओर से आहूत प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए सैकड़ों की संख्या में किसान दिल्ली में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे.
Wrestlers' protest: Farmers led by Rakesh Tikait stage sit-in after being prevented entry, Ghazipur border closedhttps://t.co/wEgtnOWMD9#WrestlersProtestpic.twitter.com/8oGA5Z1aUN
— Press Trust of India (@PTI_News) May 28, 2023
महिला पहलवानों को न्याय मिलने तक धरने पर बैठे रहेंगे किसान : राकेश टिकैत
दिल्ली में आज एक तरफ पीएम मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन कर रहे थे वहीं कुछ दूर देश के ओलंपिक मेडल विजेता समेत कई पहलवानों को पुलिस हिरासत में ले रही थी. इस पर राकेश टिकैत ने ट्वीट के जरिए कहा कि पहलवान बेटियों को जबरन सड़क पर घसीटने वाली केंद्र सरकार संसदीय मर्यादाओं की दुहाई देकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही है, लेकिन बेटियों की चीख आज हुक्मरानों को नहीं सुनाई दी. हमारी बेटियों को हिरासत से छोड़ने और न्याय मिलने तक किसान गाजीपुर बॉर्डर पर डटे रहेंगे.
पहलवान बेटियों को जबरन सड़क पर घसीटने वाली केंद्र सरकार संसदीय मर्यादाओं की दुहाई देकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही है, लेकिन बेटियों की चीख आज हुक्मरानों को नहीं सुनाई दी। हमारी बेटियों को हिरासत से छोड़ने और न्याय मिलने तक किसान गाजीपुर बॉर्डर पर डटे रहेंगे। @ANI@PTI_Newspic.twitter.com/FMe1WZJp5B
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) May 28, 2023
New Parliament Inauguration: पीएम मोदी ने नए संसद भवन का किया उद्घाटन, क्या है खासियत?
बीजेपी सांसद बृजभूषण को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं पहलवान
जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों को नए संसद भवन के पास प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी गयी है. करीब एक महीने से राजधानी दिल्ली में हिरासत मे लिए गए पहलवान महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोप में भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. इस बीच, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया को दिल्ली पुलिस ने रविवार को सुरक्षा घेरा तोड़कर महिला ‘महापंचायत’ के लिए नए संसद भवन की ओर बढ़ने की कोशिश करने के बाद कानून और व्यवस्था के उल्लंघन के लिए हिरासत में ले लिया.
23 अप्रैल से धरने पर बैठे हैं पहलवान
शीर्ष पहलवानों ने 23 अप्रैल को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर अपना आंदोलन फिर से शुरू किया था. कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शनों का नेतृत्व करने वाले राकेश टिकैत ने भारी सुरक्षा वाले गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद कहा, ‘‘अन्य सभी किसानों को पुलिस द्वारा रोक दिया गया है. अभी हम यहीं बैठेंगे और तय करेंगे कि आगे क्या करना है.’’ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के बीच दिल्ली में प्रवेश करने के लिए बैरिकेड तोड़ने की कोशिश करने वाले किसानों और सुरक्षाकर्मियों के बीच तीखी बहस हुई.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में किसानों के प्रवेश को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर अब गाजीपुर बॉर्डर को बंद कर दिया गया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि आनंद विहार और आसपास के अन्य इलाकों में जाने वाले मार्गों पर जाम लग गया और यातायात में आवश्यक बदलाव किया गया है. प्रदर्शनकारी पहलवानों द्वारा 'महिला सम्मान महापंचायत' के आह्वान के मद्देनजर दिल्ली की सीमाओं पर बैरिकेड और पुलिस चौकियों के साथ सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के दिन कोई गड़बड़ी न हो. हर मार्ग पर, खासकर नयी दिल्ली क्षेत्र की ओर जाने वाले मार्गों पर भारी पुलिस बल तैनात था.
इस बीच, दिल्ली के विशेष पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी, रणनीतिक स्थानों और इसके सीमावर्ती क्षेत्रों में व्यापक और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है और यह सुनिश्चित करेगी कि कानून व्यवस्था बनी रहे. पाठक ने कहा, ‘‘ नए संसद भवन के उद्घाटन में गड़बड़ी पैदा करने के किसी भी प्रयास से बहुत ही विनम्रता और दृढ़ता से निपटा जाएगा. मैं हमारे सम्मानित एथलीटों से अनुरोध करता हूं कि आज ऐसा कुछ भी न करें. ’’ दीपेंद्र पाठक ने यह भी कहा कि पुलिस इतने महत्वपूर्ण दिन पर किसी को भी देश विरोधी गतिविधियों में शामिल नहीं होने देगी और किसी भी स्थिति से पेशेवर तरीके से निपटेगी. पुलिस द्वारा वाहनों की जांच के साथ ही दिल्ली की सभी सीमाओं पर प्रवेश बिंदुओं पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.