/financial-express-hindi/media/post_banners/sH8D2swZ3eFH4k8tkoCR.jpg)
Wrestlers Protest: ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट समेत कई पहलवान कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे हैं.
Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) के प्रमुख और भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के उपर लगे यौन उत्पीड़न (sexual harassment) के आरोपों पर FIR दर्ज करने के दिल्ली पुलिस के आश्वासन के बावजूद भारतीय महिला पहलवानों के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है. ब्रजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना पर बैठी महिला पहलवानों का कहना है कि जब तक उन्हें गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा जाता है तब तक विरोध जारी रहेगा. भाजपा सांसद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर महिला पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके बाद कोर्ट ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को नोटिस जारी किया. दिल्ली पुलिस ने आज सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वह महिला पहलवानों द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह के उपर लगे कथित यौन उत्पीड़न की शिकायत पर आज प्राथमिकी दर्ज करेगी.
दिल्ली पुलिस पर भरोसा नहीं: बजरंग पुनिया
दिल्ली के जंतर-मंतर पर महिला पहलवानों के साथ धरने पर बैठे भारत के दिग्गज पहलवान बजरंग पुनिया ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “जब तक उन्हें (ब्रजभूषण शरण सिंह) जेल नहीं भेजा जाता है, तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा.” उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली पुलिस आज प्राथमिकी दर्ज करती है तो यह जीत की ओर पहला कदम होगा. पहलवानों ने आगे कहा कि उन्हें दिल्ली पुलिस पर भरोसा नहीं है क्योंकि वे एक कमजोर प्राथमिकी दर्ज कर सकते हैं. गौरतलब है कि ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट समेत कई पहलवान कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे हैं.
क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि FIR दर्ज करने का दिल्ली पुलिस का फैसला उन सात महिला पहलवानों द्वारा दायर याचिका पर कोर्ट द्वारा नोटिस जारी किए जाने के बाद आया है, जिसमें ब्रजभूषण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई थी. ब्रजभूषण शरण सिंह यूपी के कैसरगंज से भाजपा सांसद भी हैं और अभी तक उन्होंने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है. धरने पर बैठीं 7 महिला पहलवानों ने 21 अप्रैल 2023 को सांसद के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. सांसद पर साल 2012 से 2022 यानी 10 साल तक महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी देने का आरोप लगा है. वहीं, इस मामले में दाखिल याचिका की सुनवाई करते हुए भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा था कि आरोप "गंभीर" है और दिल्ली पुलिस को इस मामले में नोटिस जारी किया. मीडिया में यह खबर आने और सुप्रीम कोर्ट के सख्त रुख के बाद यह मामला और बढ़ता जा रहा है. ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी नीरज चोपड़ा समेत और कई खिलाड़ियों ने भी विरोध प्रदर्शन को सपोर्ट किया है और संबंधित ऑथिरिटी से इस मामले में जरूरी कदम उठाने को कहा है.