/financial-express-hindi/media/post_banners/UFyW9BKnDeBXzE529crr.jpg)
WTC Final 2023: जडेजा ने बिशन सिंह बेदी के लंबे समय के रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास रच दिया. (PTI)
WTC Final 2023: रवींद्र जडेजा ने शुक्रवार को एक ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम हासिल की. जडेजा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल भारतीय बाएं हाथ के स्पिनर बन गए हैं. उन्होंने बिशन सिंह बेदी के लंबे समय के रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास रच दिया. जडेजा ने यह उपलब्धि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल-2023 के तीसरे दिन हासिल की जब उन्होंने पहली पारी के शतकवीर स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड को आउट किया.
टेस्ट में जडेजा के नाम 267 विकेट
जडेजा ने 65 टेस्ट मैचों में 2.44 की इकॉनमी रेट और 24.25 की औसत से 267 विकेट लिए हैं. दूसरी ओर, बिशन सिंह बेदी के नाम 67 मैचों में 266 विकेट हैं. 33 वर्षीय ऑलराउंडर टेस्ट में कुल मिलाकर चौथे सबसे प्रभावी बाएं हाथ के स्पिनर हैं. वह इंग्लैंड के डेरेक अंडरवुड (86 मैचों में 297 विकेट), डेनियल विटोरी (113 मैचों में 362 विकेट) और श्रीलंका के रंगना हेराथ (93 मैचों में 433 विकेट) से पीछे हैं.
ये रिकॉर्ड पहले से ही है इनके नाम
खेल के सबसे लंबे प्रारूप टेस्ट में रविंद्र जडेजा 2023 में जबरदस्त फॉर्म में रहे हैं. उन्होंने पांच मैचों में 30.50 की औसत से 183 रन बनाए हैं. इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 70 रहा है. इसके अलावा, उन्होंने 19.84 की औसत और 2.63 की इकॉनमी रेट से 25 विकेट लिए हैं. गौरतलब है कि वनडे और टी20 में जडेजा भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लेफ्ट ऑर्म स्पिनर हैं. जडेजा ने अभी तक 174 एकदिवसिय मैचों खेले हैं जिसमें उन्होंने 191 विकेट चटकाए हैं. भारत के लिए एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा विकेटों का रिकॉर्ड कुलदीप यादव के नाम है.