scorecardresearch

X Update: अब LinkedIn जैसा काम करेगा मस्क का ट्विटर, कब तक आएगा यह नया फीचर? 

X Update: यह फीचर जल्द ही आने की उम्मीद है और इसका इस्तेमाल कर लोग X पर नौकरी ढूंढ सकते हैं और आवेदन भी कर सकते हैं.

X Update: यह फीचर जल्द ही आने की उम्मीद है और इसका इस्तेमाल कर लोग X पर नौकरी ढूंढ सकते हैं और आवेदन भी कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
29f843d2-f6e2-47fa-b609-89e64d2fc5a5

X Update: जॉब सर्च फीचर को एक्स को एवरीथिंग ऐप में बदलने की मस्क की योजना के हिस्से के रूप में देखा जा सकता है.

X Update: जब से एलन मस्क ने ट्विटर (अब एक्स) का अधिग्रहण किया है इस माइक्रो-ब्लॉगिंग साईट पर अक्सर नए बदलाव देखे जा रहे हैं. अभी कुछ दिनों पहले एलन मस्क ने ट्विटर का नाम बदलकर X कर दिया था और अब खबर आ कंपनी इसे लिंक्डइन जैसा बनाने की कोशिश का रही है. अगर ऐसा होता है तो अब आप जल्द ही ट्विटर पर नौकरियां भी ढूंढ सकेंगे. यह फीचर जल्द ही आने की उम्मीद है और यह यूजर्स को नौकरियों की खोज करने और नौकरियों के लिए आवेदन करने की अनुमति देगा.

लिंक्डइन से होगा सीधा टक्कर

जॉब सर्च फीचर को एक्स को एवरीथिंग ऐप में बदलने की मस्क की योजना के हिस्से के रूप में देखा जा सकता है. जॉब सर्च फीचर का लॉन्च लिंक्डइन के लिए भी सीधा खतरा होगा, जो वेब पर सबसे बड़ा पेशेवर नेटवर्क है जो जॉब सर्चिंग ऐप बाजार में वर्चस्व रखता है. लिंक्डइन में कई वर्षों से नौकरी खोजने की फीचर मौजूद है. हालांकि, एक्स की नौकरी खोजने वाले फीचर को प्लेटफ़ॉर्म के साथ अधिक एकीकृत होने की उम्मीद है. एक्स न्यूज़ डेली नाम से एक ट्विटर हैंडल जो इससे संबंधित सभी समाचारों को ट्रैक करता है, ने इसके बारे में जानकरी दी. ट्विटर ने @XHiring नाम से एक अकाउंट बनाया है लेकिन इस अकाउंट से अभी तक कोई ट्वीट पोस्ट नहीं किया गया है. ऐप रिसर्चर नीमा ओउजी ने कुछ महीने पहले फीचर की जानकारी देते हुए एक स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया था. गौरतलब जॉब सर्च फीचर का संकेत एलन मस्क ने मई में भी दिया था.

Advertisment

Also Read: MP Assembly Election 2023: सागर की रैली में खरगे के बड़े वादे; जातीय जनगणना, महिलाओं को 1500 रु भत्ता और 500 रु में गैस सिलेंडर देने समेत कई अहम एलान

कुछ दिन पहले x पर ये हुआ था बदलाव

इससे पहले मालिक एलन मस्क ने शुक्रवार को कंपनी के लिए एक और ‘विवादास्पद’ कदम उठाया जिसे उन्होंने पिछले साल खरीदा था. रिपोर्ट के मुताबिक X जल्द ही एक सेफ्टी फीचर हटाने जा रहा है जो यूजर्स को अन्य खातों को ब्लॉक करने की अनुमति देता है. एक्स पर ब्लॉक फ़ंक्शन यूजर्स को खातों को उनसे संपर्क करने, उनकी पोस्ट देखने या उनका फॉलो करने से रोकता है. मस्क ने मंच पर एक पोस्ट में सीधे संदेशों का जिक्र करते हुए कहा, “डायरेक्ट मैसेजिंग (DM) को छोड़कर, ब्लॉक को ‘फीचर’ के रूप में हटाया जा रहा है.” उन्होंने कहा कि X म्यूट फ़ंक्शन को बरकरार रखेगा, जो यूजर्स को कुछ खातों को देखने से रोकता है. हालांकि यह फीचर ब्लॉक करने के उलट, दूसरे खाते को कार्रवाई के बारे में सचेत नहीं करता है. मस्क ने खुद को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का समर्थक बताया है लेकिन कुछ आलोचकों ने कहा है कि उनका यह कदम गैर-जिम्मेदाराना है.

Elon Musk Twitter Updates