/financial-express-hindi/media/post_banners/tXH0EwBz3qeVPqTj51XN.jpg)
राम मंदिर का गर्भगृह जनवरी 2024 की मकर संक्रांति तक पूरा हो जाएगा जहां भगवान राम की मूर्ति स्थापित की जाएगी.
Ram Mandir News: अयोध्या में राम मंदिर के आस-पास के क्षेत्रों में अब शराब की बिक्री नहीं हो सकेगी. उत्तर प्रदेश सरकार ने इस क्षेत्र के सभी शराब की दुकानों के लाइसेंस को रद्द करने का ऐलान किया है. प्रदेश के एक्साइज राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने मंगलवार को जानकारी दी है अयोध्या के 'श्री राम मंदिर' इलाके मे सभी लिक्वर शॉप के लाइसेंस को रद्द कर दिया गया है. उन्होंने एक्साइज शॉप्स रूल्स, 1968 में किए गए संशोधनों की स्थिति को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब में यह जानकारी दी है. वहीं दूसरी तरफ आज (1 जून) प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर के गर्भगृह में फाउंडेशन स्टोन रखा है.
LPG Price Cut: आज से एलपीजी गैस सिलिंडर हुआ सस्ता, अब कितनी देनी होगी कीमत
राम मंदिर होगा देश का राष्ट्रीय मंदिर
आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर के गर्भगृह में फाउंडेशन स्टोन रखा है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राम मंदिर देश का राष्ट्रीय मंदिर होगा. लोग इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं और यह देश की एकता का प्रतीक होगा. उन्होंने कहा कि मंदिर के निर्माण का कार्य सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है.
2024 की मकर संक्रांति तक बन जाएगा गर्भगृह
विश्व हिंदू परिषद के नेता शरद शर्मा के मुताबिक राम मंदिर का गर्भगृह लाल पत्थरों का होगा जो बहुत शुभ है. ट्रस्ट के मुताबिक मंदिर का गर्भगृह जनवरी 2024 की मकर संक्रांति तक पूरा हो जाएगा जहां भगवान राम की मूर्ति स्थापित की जाएगी. राम मंदिर के मुख्य पुरोहित आचार्य सत्येंद्र दास के मुताबिक मंदिर का निर्माण इस तरीके से किया जा रहा है ताकि सुबह सूर्य की पहली किरण भगवान राम की मूर्ति पर पड़े. पीएम मोदी ने करीब दो साल पहले 5 अगस्त 2020 को अयोध्या के राम मंदिर की नींव रखी थी और तब से मंदिर के निर्माण का काम लगातार जारी है.
(Input: ANI)