scorecardresearch

उत्तर प्रदेश में 1 अप्रैल से शुरू होगी गेहूं खरीद, गोदाम और क्रय केंद्रों की जियो टैगिंग के निर्देश

Wheat Procurement in UP: इस साल गेहूं का एमएसपी 1975 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है.

Wheat Procurement in UP: इस साल गेहूं का एमएसपी 1975 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है.

author-image
PTI
New Update
CM yogi adityanath, Uttar Pradesh government, wheat procurement, wheat procurement date in UP, wheat procurement in UP, wheat procurement centers in UP, geotagging, wheat msp,

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने क्रय केंद्रों, भंडारण गोदामों पर गेहूं की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. (File Image: PTI)

Wheat procurement date in UP: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) ने 1 अप्रैल से गेहूं खरीद शुरू करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने भंडारण गोदामों और सभी क्रय केंद्रों की जियो टैगिंग कराने के भी निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी क्रय केंद्र पर किसानों को समस्या न हो, भंडारण गोदाम हो या क्रय केंद्र, हर जगह गेहूं की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं. बीते साल की तुलना में इस वर्ष 50 रुपये की बढ़ोतरी करते हुए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 1,975 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है.

एक सरकारी बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गेहूं खरीद 2021-22 संबंधी समय.सारिणी एवं प्रस्तावित क्रय नीति के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि गन्ना किसानों की तर्ज पर गेहूं किसानों के लिए भी ऑनलाइन पर्ची की सुविधा मुहैया कराई जाए. नई नीति तय करते समय ध्यान रखें कि ऐसी क्रय एजेंसियां जिनका रिकॉर्ड ठीक नहीं है, उन्हें काम न दिया जाए. भंडारण गोदाम सहित सभी क्रय केंद्रों की जियो टैगिंग कराई जाए. इससे किसानों को सुविधा होगी.

Advertisment

मुख्यमंत्री ने पारदर्शिता के लिए इस वर्ष यथासंभव ई-पॉप मशीनों के माध्यम से बायोमीट्रिक सत्यापन द्वारा क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए. उन्होंने गेहूं खरीद के लिए छह हजार क्रय केन्द्रों की व्यवस्था किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि इससे किसानों को सुविधा होगी. गेहूं क्रय केन्द्र के लिए पथ-प्रदर्शक निशान अवश्य लगाए जाएं. गेहूं क्रय केन्द्र की स्थापना के स्थानों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए.

बटाईदारों से भी की जाएगी गेहूं खरीद

मुख्यमंत्री ने कहा कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बटाईदारों से भी गेहूं खरीद की जाए. साथ ही उन्होंने किसानों के पंजीयन में सीलिंग एक्ट के प्राविधानों का ध्यान रखने के निर्देश भी दिए. बयान के अनुसार, उन्होंने विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी क्रय केन्द्रों पर पूरी पारदर्शिता के साथ गेहूं खरीद कराई जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि किसान को अपनी उपज बेचने में कोई असुविधा न हो.

खरीद केंद्रों पर हो पेयजल की व्यवस्था

किसानों की उपज का समयबद्ध ढंग से भुगतान कर दिया जाए. साथ ही अधिकारियों द्वारा गेहूं खरीद प्रक्रिया की नियमित निगरानी तथा क्रय केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया जाए. उन्होंने कहा कि अप्रैल-मई के समय गर्मी का मौसम होगा, साथ ही बारिश की संभावना भी होगी. ऐसे में क्रय केन्द्रों पर छाजन, पेयजल, बैठने की व्यवस्था आदि होनी चाहिए.

Yogi Adityanath Wheat