scorecardresearch

Yogi 2.0 Cabinet: योगी सरकार में दो डिप्टी सीएम, 16 कैबिनेट मंत्री, 14 स्वतंत्र प्रभारी और 20 राज्यमंत्री; यहां चेक करें मिनिस्टर्स की पूरी लिस्ट

Yogi 2.0 Cabinet: आज योगी सरकार में दो डिप्टी सीएम के साथ 16 कैबिनेट मंत्री. 14 स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली.

Yogi 2.0 Cabinet: आज योगी सरकार में दो डिप्टी सीएम के साथ 16 कैबिनेट मंत्री. 14 स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
yogi adityanath takes oath as the Chief Minister of Uttar Pradesh for the second consecutive term check here ministers list in yogi 2 cabinet

योगी आदित्यनाथ ने अपने दूसरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री के तौर पर आज (25 मार्च) शपथ ले ली है.

Yogi 2.0 Cabinet: योगी आदित्यनाथ ने अपने दूसरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री के तौर पर आज (25 मार्च) शपथ ले ली है. योगी आदित्यनाथ के बाद केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली. इसमें केशव प्रसाद मौर्य सिराथू सीट से सपा की डा. पल्लवी पटेल से कड़े मुकाबले में 7337 मतों से हार गए थे. हालांकि उन पर भरोसा जताते हुए योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार ने दोबारा उन्हें डिप्टी सीएम बनाया है. वहीं ब्रजेश पाठक ने लखनऊ कैंट से सपा के सुरेंद्र सिंह गांधी को 39512 मतों से हराया था.

आज योगी सरकार में दो डिप्टी सीएम के साथ 16 कैबिनेट मंत्री. 14 स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली. नीचे इनकी पूरी सूची दी जा रही है. पिछली योगी सरकार में डिप्टी सीएम रहे दिनेश शर्मा, श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थनाथ सिंह, मुकुट बिहारी वर्मा को इस बार मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई है.

Advertisment

Yogi 2.0 Oath: योगी के हाथों में फिर यूपी की बागडोर, केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक बनाए गए डिप्टी सीएम

कैबिनेट मंत्री

  • सुरेश कुमार खन्ना
  • सूर्य प्रताप शाही
  • स्वतंत्र देव सिंह
  • बेबी रानी मौर्य
  • लक्ष्मी नारायण चौधरी
  • जयवीर सिंह
  • धर्मपाल सिंह
  • नंद गोपाल गुप्ता
  • भूपेंद्र सिंह चौधरी
  • अनिल राजभर
  • जितिन प्रसाद
  • राकेश सचान
  • अरविंद कुमार शर्मा
  • योगेंद्र उपाध्याय
  • आशीष पटेल
  • संजय निषाद

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

  • नितिन अग्रवाल
  • कपिल देव अग्रवाल
  • रवींद्र जायसवाल
  • संदीप सिंह
  • गुलाब देवी
  • गिरीश चंद्र यादव
  • धर्मवीर प्रजापति
  • असीम अरुण
  • जेपीएस राठौर
  • दयाशंकर सिंह
  • नरेंद्र कश्यप
  • दिनेश प्रताप सिंह
  • अरुण कुमार सक्सेना
  • दयाशंकर मिश्र 'दयालु'

UP Winning Candidate List: यूपी में किसे मिली जीत, कौन दूसरे नंबर पर; आपके विधानसभा क्षेत्र में जानिए कौन बना विधायक

राज्य मंत्री

  • मयंकेश्वर सिंह
  • दिनेश खटीक
  • संजीव गोंड
  • बलदेव सिंह ओलख
  • अजीत पाल
  • जसवंत सैनी
  • रामकेश निषाद
  • मनोहर लाल मन्नू कोरी
  • संजय गंगवार
  • बृजेश सिंह
  • केपी मलिक
  • सुरेश राही
  • सोमेंद्र तोमर
  • अनूप प्रधान 'वाल्मीकि'
  • प्रतिभा शुक्ला
  • राकेश राठौर गुरु
  • रजनी तिवारी
  • सतीश शर्मा
  • दानिश आजाद अंसारी
  • विजय लक्ष्मी गौतम

योगी ने वापसी कर रिकॉर्ड बनाया और मिथक भी तोड़े

योगी आदित्यनाथ ने यूपी में लगातार दोबारा सरकार बनाकर रिकॉर्ड बनाया तो कुछ मिथक भी तोड़े. वह प्रदेश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो पांच साल सरकार में रहने के बाद दोबारा वापसी किया तो नोएडा दौरे और राम मंदिर का दर्शन के बाद सरकार चली जाने के मिथक को भी तोड़ दिया.

Yogi Adityanath