scorecardresearch

आयुष्मान भारत योजना में ऐसे चेक करें अपना रजिस्ट्रेशन, मिलता है 5 लाख का फ्री हेल्थ कवर

इसे आप घर बैठे ऑनलाइन या फोन करके पता लगा सकते हैं.

इसे आप घर बैठे ऑनलाइन या फोन करके पता लगा सकते हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
आयुष्मान भारत योजना में ऐसे चेक करें अपना रजिस्ट्रेशन, मिलता है 5 लाख का फ्री हेल्थ कवर

इसे आप घर बैठे ऑनलाइन या फोन करके पता लगा सकते हैं.

you can check whether you are registered in aayushman bharat yojana or not while sitting at home by online or call know details इसे आप घर बैठे ऑनलाइन या फोन करके पता लगा सकते हैं.

कोरोना वायरस जैसी महामारी को देखते हुए सरकार अपनी खास योजना आयुष्‍मान भारत के तहत अस्पतालों की संख्या लगातार बढ़ा रही है. इस योजना के तहत प्रति परिवार को सालाना 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज मिलता है. इस स्‍कीम के तहत लाभार्थियों को ई-कार्ड दिया जाता है. इसका इस्‍तेमाल करके कैशलेस सेवाएं प्राप्‍त की जा सकती हैं. इसके लिए देशभर में सरकारी और प्राइवेट अस्‍पताल पंजीकृत किए गए हैं. सरकार आयुष्‍मान भारत योजना के तहत चिकित्‍सा सुविधाओं का दायरा बढ़ा रही है.

Advertisment

लोगों के मन में यह बात होती है कि वह आयुष्मान भारत योजना में रजिस्टर्ड है या नहीं, इसे आप घर बैठे ऑनलाइन या फोन करके पता लगा सकते हैं.

कैसे देखें स्टेटस ?

  • इसके लिए सबसे पहले https://www.pmjay.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने पर उपर दाहिने ओर एक लिंक Am I Eligible दिया होगा, जिस पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा. वहां अपने मोबाइल नंबर की जानकारी देने के बाद कैप्चा कोड भरना होगा. इसके बाद ओटीपी विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • आपके मोबाइल में जो ओटीपी आए, उसे भरकर सबमिट करें.
  • इसके बाद अपना राज्य चुनें.
  • इसके बाद व​ह कटेगिरी चुनें, जिससे आप अपना स्टेटस देखना चाहते हैं. इसमें नाम, HHD नंबर, राशन कार्ड और मोबाइल नंबर के विकल्प होंगे.
  • इन पर किसी एक को चुनने पर आपको अपना स्टेटस पता चल जाएगा कि आप इस योजना के दायरे में आते हैं या नहीं.

अगर इसमें आपको फिर भी कोई परेशानी होती है तो ऊपर दिए लिंक के मेन पेज पर दांई ओर पूरे दिशा निर्देश दिए गए हैं कि आपको क्या-क्या करना है. आप उनकी मदद भी ले सकते हैं.

EPFO: घर बैठे करें ऑनलाइन PF ट्रांसफर, फॉलो करें ये 6 स्टेप्स

इन नंबर पर कर सकते हैं फोन

इसके अलावा आप 14555 और 1800-111-565 नंबर डायल करके आपका या आपके परिवार का योजना में नाम है या नहीं, आप लाभ लेने के पात्र हैं या नहीं आदि की जानकारी ली जा सकती है.