/financial-express-hindi/media/post_banners/rLtsGIbDAwcYHhCXXgpa.jpg)
Best DTH Pack: ट्राई के नए नियमों के लागू हो जाने के बाद अब टीवी व्यूअर्स को अपने पसंदीदा TV चैनल (TV Channel) चुनकर उन्हीं के लिए पे करना होगा. इस नियम को देखते हुए DTH और केबल टीवी प्रोवाइडर्स चैनलों का प्राइस जारी कर चुके हैं. व्यूअर्स चाहें तो अपनी पसंद से एक-एक टीवी चैनल चुनकर उसका पैक बनाकर सब्सक्राइब कर सकते हैं. लेकिन अगर आपको चैनल चुनने में कन्फ्यूजन है या ​इस झंझट से बचना चाहते हैं तो फिर आप DTH या केबल टीवी सर्विस प्रोवाइडर्स की ओर से ​बनाए गए कॉम्बो पैक में से अपनी पसंद या बजट के हिसाब से पैक चुन सकते हैं.
ये पैक एसडी और एचडी दोनों फॉर्म में मौजूद हैं, हालांकि एचडी पैक की कीमत एसडी पैक से ज्यादा रहेगी. इस​ रिपोर्ट में हमने डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर्स टाटा स्काई, डिश टीवी, एयरटेल डिजिटल टीवी, वीडियोकॉन D2H टीवी चैनल चुनने में हैं कनफ्यूज तो डीटीएच कंपनियों के द्वारा सुझाए गए टीवी चैनल पैक्स कुछ डिटेल्स कलेक्ट की हैं. आइए जानते हैं ये डिटेल्स...
Tata Sky
टाटा स्काई के पैक्स की बात करें तो यहां काफी ऑप्शन है, जिन्हें आप अपने बजट के हिसाब से चुन सकते हैं.
#उदाहरण के तौर पर 79 चैनल और सर्विस देने वाला हिंदी बेसिक फैमिली पैक एसडी 334/माह में ले सकते हैं. यही पैक एचडी में 449 रुपये में मौजूद है.
#वहीं अगर आप स्पोर्ट्स चैनल चाहते हैं तो फैमिली स्पोर्टस पैक एसडी में 456 रु/माह और एचडी में 646 रु/माह में ले सकते हैं. इस पैक में आपको स्पोर्ट्स चैनल के साथ एंटरटेनमेंट चैनल्स, न्यूज चैनल्स, कार्टून चैनल भी मिलेंगे. इस पैक में 97 चैनल और सर्विसेज मिलेंगी.
Dish TV
डिश टीवी पर पैक के जो ऑप्शन मौजूद हैं, उनमें एसडी पैक की रेंज 130 रु/माह से शुरू होकर 453 रु/माह तक है. वहीं एचडी पैक 263 रु/माह से 617 रु/माह तक की कीमत में पड़ेगा.
#उदाहरण के तौर पर आप सुपर फैमिली का एचडी पैक 327 रु/माह और एसडी पैक 265 रु/माह में ले सकते हैं.
#एंटरटेनमेंट चैनल्स के साथ स्पोर्ट्स चैनल्स का मजा लेने के लिए मैक्सी स्पोर्ट्स पैक लिया जा सकता है, जो एचडी में 452 रु/माह और एसडी में 326 रु/माह का पड़ेगा.
#एक अन्य पैक सुपर स्पोर्ट्स भी है, जिसका एचडी पैक 520 रु/माह और एसडी पैक 385 रु/माह का पड़ेगा.
ध्यान रखें कि डिश टीवी के पैक्स के लिए मंथली प्राइस के उपर 18 फीसदी जीएसटी भी देना होगा.
Airtel
उदाहरण के तौर पर एयरटेल डिजिटल टीवी पर एक वैल्यू स्पोर्ट्स पैक और एक माई फैमिली पैक है.
#वैल्यू स्पोर्ट्स पैक में एसडी वर्जन की कीमत 360 रु/माह और एचडी वर्जन में 495 रु/माह है.
#वहीं माई फैमिली पैक में एसडी चैनल्स 441 रु/माह और एचडी चैनल्स 580 रु/माह में मौजूद हैं.