scorecardresearch

WhatsApp से LPG सिलिंडर की बुकिंग, इंडियन ऑयल ग्राहक नोट कर लें ये नंबर

अगर आप इंडियन ऑयल (Indian Oil) की इंडेन (Indane) गैस के ग्राहक हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है.

अगर आप इंडियन ऑयल (Indian Oil) की इंडेन (Indane) गैस के ग्राहक हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
LPG cylinder transporters

LPG cylinder transporters are on strike in North East. Image: PTI

You can now book Indane LPG cylinders using WhatsApp, service started by indian oil Image: PTI

LPG Cylinder booking through WhatsApp: अगर आप इंडियन ऑयल (Indian Oil) की इंडेन (Indane) गैस के ग्राहक हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आप वॉट्सऐप (WhatsApp) के जरिए भी इंडेन एलपीजी सिलिंडर बुक करा सकते हैं. कंपनी ने इसकी सुविधा शुरू कर दी है. यानी अब बिना कहीं जाए और अधिक आसानी से आप रसोई गैस ​सिलिंडर बुक करा सकते हैं. इंडियन ऑयल ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है.

Advertisment

इंडियन ऑयल ने अपने ट्वीट में कहा है कि वॉट्सऐप से इंडेन एलपीजी सिलिंडर बुक करने के लिए ग्राहक को REFILL लिखकर 7588888824 पर वॉट्सऐप करना होगा. ध्यान रहे कि यह वॉट्सऐप मैसेज ग्राहक के कंपनी में रजिस्टर मोबाइल नंबर द्वारा किया जाना चाहिए.

,

Diesel Price: डीजल की कीमत रिकॉर्ड हाई पर, दिल्ली में 82 रु/लीटर होने के करीब

BPCL भी शुरू कर चुकी है सुविधा

भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (BPCL) भी वॉट्सऐप के जरिए रसोई गैस सिलिंडर बुक करने की सुविधा शुरू कर चुकी है. बीपीसीएल सिलिंडर की बुकिंग के लिए वॉट्सऐप बिजनेस चैनल लेकर आई है. ग्राहक कंपनी के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर से वॉट्सऐप पर एलपीजी बुकिंग बीपीसीएल स्मार्टलाइन नंबर 1800224344 के माध्यम से कर सकता है. बुकिंग के बाद ग्राहक को एक लिंक प्राप्त होगा, जिस पर वह डेबिट या क्रेडिट कार्ड, यूपीआई और अमेजन जैसे भुगतान ऐप के जरिए भुगतान भी कर सकता है.

Indian Oil Corporation