scorecardresearch

Zomato Lay Off: अब जोमैटो में भी छंटनी की तैयारी, करीब 3% कर्मचारियों को दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता

जोमैटो के टेक्नोलॉजी, कैटलॉग, प्रोडक्ट और मार्केटिंग डिविजन में लगभग 100 कर्मचारियों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ सकती है.

जोमैटो के टेक्नोलॉजी, कैटलॉग, प्रोडक्ट और मार्केटिंग डिविजन में लगभग 100 कर्मचारियों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ सकती है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Zomato

शनिवार को जोमैटो ने बताया कि कंपनी अपने 3% कर्मचारियों की छंटनी करेगी.

Zomato to Cut Staff by 3% : भारत में अलग-अलग कंपनियों के कर्मचारियों की छंटनी का दौर जारी है. ट्विटर, अमेजन के बाद अब फूड-डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) ने भी अपने 3 फीसदी कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी में है. शनिवार को जोमैटो ने बताया कि कंपनी अपने 3% कर्मचारियों की छंटनी करेगी. फिलहाल जोमैटो में करीब 3,800 कर्मचारी हैं. जोमैटो के इस फैसले के बाद लगभग 100 कर्मचारियों की नौकरी प्रभावित होगी. जोमैटो के एक प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी के करीब 3% रेगुलर कर्मचारियों की छंटनी पर मंथन चल रहा है.

पहले इन 3 प्रमुखों ने छोड़ा Zomato

नवंबर के महीने की शुरुआत में कंपनी के इनीशिएटिव हेड राहुल गंजू और इंटरसिटी लीजेंड्स सर्विस के पूर्व हेड सिद्धार्थ झावर के बाहर निकलने के बाद शुक्रवार को जोमैटो के को-फाउंडर मोहित गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. बीते कुछ हफ्तों में कंपनी से इन 3 प्रमुख अधिकारियों ने हट जाने के बाद अब 3 फीसदी कर्मचारियों के छंटनी की खबर सामने आ रही है.

Advertisment

Donald Trump Back On Twitter: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर पर वापसी, एलन मस्क के पोल के बाद बहाल हुआ अकाउंट

Zomato में इन लोगों की जा सकती है नौकरी

मई 2020 में कोरोना महामारी के सक्रमण के दौरान कारोबार में मंदी के कारण गुरुग्राम स्थित कंपनी ने अपने 13% यानी 520 कर्मचारियों को निकाला था. फ्रेश छंटनी ऐसे समय में की जाने वाली है जब Zomato एक चुनौतीपूर्ण मैक्रो वातावरण में फायदा कमाने और लागत को कम करने का लक्ष्य बना रही है. समझा जा रहा है कि कंपनी कम से कम 100 कर्मचारियों की छंटनी करेगी. जोमैटो के टेक्नोलॉजी, कैटलॉग, प्रोडक्ट और मार्केटिंग डिविजन में पहले से कार्यरत कर्मचारियों की छंटनी की जाने वाली है. इस कटौती से कंपनी के सप्लाई चेन में कार्यरत कर्मचारियों को प्रभावित नहीं किया गया है.

Zomato