scorecardresearch

लेबनान की राजधानी बेरूत में बड़ा धमाका, कई हुए घायल

लेबनान की राजधानी बेरूत मंगलवार को बड़े धमाके से दहल गई.

लेबनान की राजधानी बेरूत मंगलवार को बड़े धमाके से दहल गई.

author-image
Associated Press
New Update
A massive explosion shook Lebanon's capital Beirut on Tuesday

A massive explosion shook Lebanon's capital Beirut on Tuesday निवासियों ने धुंए के गुबार की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं.

Explosion in Beirut: लेबनान की राजधानी बेरूत मंगलवार को बड़े धमाकों से दहल गई. धमाके में कई लोग घायल हो गए और बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. मंगलवार को दोपहर में धमाका हुआ और बेरूत के कई हिस्सों को दहलाया. निवासियों ने धुंए के गुबार की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं.

Advertisment

धमाके का केन्द्र बेरूत के बंदरगाह के आसपास होने का अनुमान है. धमाका इतना जोरदार था कि मीलों दूर की खिड़कियों को नुकसान पहुंचा. बेरूत के बंदरगाह के निकट एसोसिएटेड प्रेस का एक फोटोग्राफर लोगों के घायल होने और सेंट्रल बेरूत में बड़े पैमाने पर तबाही का गवाह बना. कुछ स्थानीय टीवी स्टेशनों की रिपोर्ट है कि धमाका बेरूत के बंदरगाह पर उस इलाके में हुआ, जहां फायरक्रैकर्स रखे हुए थे.