/financial-express-hindi/media/post_banners/pPVLtX9jF3EsV0aGcCr2.jpg)
Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में शनिवार 7 अक्टूबर की दोपहर 6.3 तीव्रता के आए दो भूकंप के झटकों ने हाहाकार मचा दिया है. (Photo:X/@AfghanistanNDMA)
Afghanistan Earthquakes: अफगानिस्तान में एक के बाद एक आए तेज भूकंप के झटकों ने तबाही मचा दिया है. शनिवार दोपहर 6.3 तीव्रता के आए दो भूकंप के झटकों ने अबतक 2000 से अधिक लोगों की जान ले ली है. इस आपदा में 9000 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. तालिबान सरकार ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी एपी ने यूनाइटेड स्टेट्स जिओलॉजिकल सर्वे (USGS) के हवाले से बताया कि दोपहर 12 बजकर 11 मिनट पर आए पहले भूकंप के झटके का केंद्र अफगानिस्तान में 14 किमी की गहराई में था. दूसरे बार 12 बजकर 42 मिनट पर आए भूकंप के झटके का केंद्र भी अफगानिस्तान में ही 10 किमी गहराई में था.
भूकंप ने मचाई अफगानिस्तान में तबाही
रॉयटर्स ने आपदा मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि शनिवार को आए भूकंप के तेज झटकों के कारण अफगानिस्तान में अबतक कुल 2,053 लोगों की मौत हो चुकी है और इस आपदा में 9,240 लोग घायल हो गए. अफगानिस्तान में भूकंप के चलते 1,329 इमारतें मलबे में तब्दील हो गई हैं. समाचार एजेंसी एपी ने सूचना और संस्कृति मंत्रालय के प्रवक्ता हवाले से बताया कि अफगानिस्तान के हेरात में भूकंप से मरने वालों की संख्या मूल रूप से बताई गई संख्या से अधिक है.
भूकंप के कारण करीब 6 गांव तबाह हो गए और सैकड़ों अफगानी लोग मलबे के नीचे दब हुए हैं. प्रवक्ता ने तत्काल मदद की अपील की है. इस बीच, हेरात स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 200 से अधिक मृतकों को विभिन्न अस्पतालों में लाया गया था. जिनमें बड़ी संख्या महिलाएं और बच्चे थे. उन्होंने कहा कि शवों को सैन्य ठिकानों, अस्पतालों और अन्य कई जगहों पर ले जाया गया है.
USG सर्वे की वेबसाइट पर पोस्ट किया गया एक नक्शा इस क्षेत्र में लगभग 7-8 बार भूकंपों का संकेत देता है. दो तेज झटकों के बीच एक बार 12.40 मिनट पर 4.7 तीव्रता भूकंप महसूस किए गए थे. अफगानिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण के मुताबिक बाद में भी कम तीव्रता (क्रमशः 5.9, 4.6, 4.8 4.8 और 4.3) वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.
Notable quake, preliminary info: M 6.2 - 26 km NNE of Zindah Jān, Afghanistan https://t.co/4l9faNM9Qg
— USGS Earthquakes (@USGS_Quakes) October 7, 2023
अफगानिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण के प्रवक्ता मोहम्मद अब्दुल्ला जान ने बताया कि हेरात में जेंदा जान जिले के चार गांवों को भूकंप और झटकों से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि दर्जनों मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं. भूकंप का केंद्र हेरात सिटी से 40 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में था.
وقوع زلزله نسبتا شدید در غرب کشور ؛ هرات بیشترین متضرر را دارد
— وزارت دولت در امور رسیدگی به حوادث (@AfghanistanNDMA) October 7, 2023
هرات-15میزان1402
1/5 pic.twitter.com/qIs8DBWCGV
स्थानीय लोगों ने सुनाई आपबीती
हेरात शहर के निवासी अब्दुल समदी ने कहा, ‘‘लोग अपने घरों से बाहर निकल गए हैं. घर, कार्यालय और दुकानें सभी खाली हैं. आगे और झटके आने की आशंका है.’’ अब्दुल समदी ने कहा, ‘‘मैं और मेरा परिवार अपने घर के अंदर थे. मुझे भूकंप महसूस हुआ.’’ समदी ने कहा कि उनका परिवार शोर मचाने लगा और बाहर निकल गया और वापस अंदर जाने से डर रहा है. टेलीफोन लाइन ठप हो जाने के कारण प्रभावित क्षेत्रों से सटीक विवरण प्राप्त करने में कठिनाई हो रही है.
जून 2022 में भी आ चुका है तेज भूकंप
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में हेरात शहर में सैकड़ों लोग अपने घरों और कार्यालयों के बाहर सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं. ईरान से सटे अफगानिस्तान के हेरात में भूकंप से झटकों ने सैकड़ों जिंदगियां ले ली है. स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार, भूकंप आसपास के फराह और बदगीस प्रांतों में भी महसूस किया गया. तालिबान द्वारा नियुक्त आर्थिक मामलों के उप प्रधानमंत्री अब्दुल गनी बरादर ने हेरात और बदगीस में भूकंप में मारे गए लोगों और घायलों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. जून 2022 में, पूर्वी अफगानिस्तान में शक्तिशाली भूकंप आया, जिसमें कई मकान जमींदोज हो गए. यह भूकंप अफगानिस्तान में दो दशकों में सबसे भीषण था, जिसमें कम से कम 1,000 लोग मारे गए और लगभग 1,500 लोग घायल हो गए.