/financial-express-hindi/media/post_banners/5tWFlpJpignETUHEtM6t.jpg)
HP कंपनी ग्लोबल स्तर पर अपने कर्मचारियों में 12 फीसदी की कमी करने की तैयारी कर रही है.
HP layoff: ट्विटर, गूगल और मेटा के बाद अब अमेरिकी की दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी हेवलेट-पैकार्ड (HP) भी छंटनी की तैयारी कर रही है. कंपनी की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक आने वाले कुछ सालों में कंपनी अपने कर्मचारियों में से 6,000 को जॉब से निकालने वाली है. HP के मुताबिक जॉब में यह कटौती कंपनी के ग्लोबल वर्कफोर्स का लगभग 12% है.
मौजूदा समय में हैं 51,000 कर्मचारी
मौजूदा समय में दुनिया भर में कंपनी के करीब 51,000 कर्मचारी हैं. कंपनी 2025 तक अपने कर्मचारियों की संख्या में 12 फीसदी की कटौती करेगी यानी आने वाले तीन साल में कंपनी अपने 6,000 कर्मचारियों को जॉब से निकालेगी.
Facebook और Instagram ने जारी किया नया प्राइवेसी अपडेट, ऑनलाइन हार्म से टीनएजर्स को मिलेगी सुरक्षा
लागत को कम करने का है मकसद
सीएनबीसी ने कंपनी के हवाले से कहा कि कंपनी का मकसद साल 2025 तक कम से कम 1.4 बिलियन डॉलर की बचत करना है. जानकारी के मुताबिक कंपनी पुनर्गठन और अन्य शुल्कों से संबंधित श्रम और गैर-श्रम लागतों में लगभग $1.0 बिलियन खर्च करती है, जिसे वो आने वाले फाइनेंशियल ईयर में घटाकर 0.6 बिलियन डॉलर करने की तैयारी कर रही है. बाकि 2024 और 2025 के फाइनेंशियल ईयर के बीच लगभग समान रूप से बांट दिया जाएगा.
आर्थिक स्थिति होगी मजबूत
HP के सीईओ और अध्यक्ष एनरिक लोरेस ने कहा कि कंपनी अपने ग्राहकों की बेहतर सर्विस देने और लागत को कम करने के लिए भविष्य की रणनीति पर काम कर रही है, ताकि आने वाले समय में कंपनी की आर्थिक स्थिति तो मजबूत हो ही साथ ही कारोबार में भी इजाफा हो सके.
एयरटेल पेमेंट बैंक ने शुरू की फेस आधारित eKYC, अकाउंट ओपनिंग के लिए नहीं होगी आधार और ओटीपी की जरूरत
छंटनी करने वाली कंपनियों की लिस्ट में शामिल हुई HP
HP जॉब कटौती करने वाली उन कंपनियों के लिस्ट में शामिल हो गई है, जिन्होंने वैश्विक मंदी को देखते हुए कॉस्ट कटिंग का फैसला किया है और बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी की है. इससे पहले अमेज़ॅन, ट्विटर, मेटा और गूगल ने कंपनियों में छंटनी का फैसला किया है.