scorecardresearch

Air India: टाटा ग्रुप एविएशन कंपनी के बेड़े में शामिल होंगे 30 नए विमान, घरेलू और इंटरनेशनल सर्विसेज को मिलेगा बूस्‍ट

टाटा ग्रुप की स्‍वामित्‍व वाली एविएशन कंपनी एयर इंडिया (Air India) अपने घरेलू और इंटरनेशनल ऑपरेशन को मजूबत करने की योजना बना रही है.

टाटा ग्रुप की स्‍वामित्‍व वाली एविएशन कंपनी एयर इंडिया (Air India) अपने घरेलू और इंटरनेशनल ऑपरेशन को मजूबत करने की योजना बना रही है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Air India: टाटा ग्रुप एविएशन कंपनी के बेड़े में शामिल होंगे 30 नए विमान, घरेलू और इंटरनेशनल सर्विसेज को मिलेगा बूस्‍ट

Air India के बेड़े में दिसंबर से 30 नए विमान शामिल होंगे.

Air India Expansion Plan: टाटा ग्रुप की स्‍वामित्‍व वाली एविएशन कंपनी एयर इंडिया (Air India) अपने घरेलू और इंटरनेशनल ऑपरेशन को मजूबत करने की योजना बना रही है. इसके तहत Air India के बेड़े में 30 नए विमान शामिल होंगे. कंपनी ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी है. कंपनी ने कहा कि वह इस साल दिसंबर से अपने बेड़े में 30 नए विमानों को शामिल करेगी. इसके लिए कंपनी ने लीज और आशय पत्रों पर हस्ताक्षर किए हैं.
एयरलाइन ने अगले 15 महीनों में चौड़ी बॉडी वाले 5 बोइंग विमान और पतली बॉडी वाले 25 एयरबस विमानों को शामिल करने के लिए लीज और लेटर ऑफ इंटेंट पर पर हस्ताक्षर किए हैं. टाटा के स्वामित्व वाली एयरलाइन अपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सेवाओं को बढ़ाना चाहती है, जिसके तहत यह विस्तार किया जा रहा है.

फ्लीट में 25 फीसदी बढ़ोतरी

एयर इंडिया ने एक बयान में कहा कि इन नये विमानों से एयरलाइन के बेड़े में 25 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी होगी. ये विमान 2022 के अंत से ऑपरेशन शुरू करेंगे. हाल के महीनों में ऑपरेशन में वापस आने वाले संकरी बॉडी वाले 10 विमानों और चौड़ी बॉडी वाले 6 विमानों को छोड़ दें तो ये नए विमान एयर इंडिया के अधिग्रहण के बाद पहले बड़े विस्तार का प्रतीक हैं.

2023 तक 143 विमान

Advertisment

बता दें कि टाटा समूह ने इस साल इंडिया का अधिग्रहण किया था. लीज पर लिए जा रहे विमानों में 21 A320neos चार एयरबस A321neos और पांच बोइंग B777-200LR शामिल हैं. 2023 के अंत तक पट्टेदार विमानों को डिलीवर करेंगे, जिससे एयरलाइन को अपने बेड़े के आकार को 143 विमानों तक बढ़ाने में मदद मिलेगी.

कंपनी का विस्‍तार पर फोकस

2 महीने पहले, एयर इंडिया ने अपने पायलटों की रिटायरमेंट की उम्र 58 से बढ़ाकर 65 साल कर दी थी. अब यह अपनी बेड़े विस्तार योजनाओं पर काम कर रही है. कंपनी का कहना है कि लंबे समय के बाद महत्वपूर्ण ग्रोथ के बिना, एयर इंडिया अपने बेड़े और ग्‍लोबल फुटप्रिंट का विस्तार फिर से शुरू करने के लिए खुश है.

Air India Tata Group