/financial-express-hindi/media/post_banners/kc17y1V2X2hdtIBQCucz.jpg)
Image: Reuters
Image: Reutersदुनिया को सापेक्षता का सिद्धांत देने वाले प्रख्यात वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन की एक चिट्ठी नीलाम होने जा रही है. उम्मीद है कि इसकी कीमत 15 लाख डॉलर यानी लगभग 11.04 करोड़ रुपये तक जा सकती है. इस चिट्ठी में आइंस्टीन ने ईश्वर, धर्म और इसके अर्थ की खोज पर अपने विचार व्यक्त किए हैं. इस बात की जानकारी नीलामी घर क्रिस्टीज ने दी है.
4 दिसंबर को होगी नीलामी
आइंस्टीन की इस चिट्ठी की नीलामी 4 दिसंबर को की जाएगी. क्रिस्टीज को उम्मीद है कि यह चिट्ठी 10 से 15 लाख डॉलर में बिकेगी. यह चिट्ठी डेढ़ पेज की है.
मौत से 1 साल पहले थी लिखी
आइंस्टीन ने अपनी मौत से 1 साल पहले यह चिट्ठी जर्मनी के दार्शनिक एरिक गटकाइंड को लिखी थी. आइंस्टीन की मौत 1955 में हुई थी. इस चिट्ठी में लिखे कुछ शब्द इस तरह हैं- ‘‘मेरे लिए ईश्वर शब्द मानवीय दुर्बलता की उपज एवं अभिव्यक्ति है. बाइबिल सम्मान करने योग्य लेकिन आदिम आख्यानों का संग्रह है.’’
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us