scorecardresearch

Vinod Adani: कौन हैं ये अडानी, 5 साल में 10 गुना बढ़ गई दौलत, बने सबसे अमीर NRI

Richest Indian: IIFL की वेल्‍थ हुरून इंडिया रिच लिस्‍ट 2022 में गौतम अडानी के बड़े भाई विनोद शांतिलाल अडानी सबसे अमीर NRI बताए गए हैं.

Richest Indian: IIFL की वेल्‍थ हुरून इंडिया रिच लिस्‍ट 2022 में गौतम अडानी के बड़े भाई विनोद शांतिलाल अडानी सबसे अमीर NRI बताए गए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Vinod Adani: कौन हैं ये अडानी, 5 साल में 10 गुना बढ़ गई दौलत, बने सबसे अमीर NRI

Vinod Adani: भारत के टॉप 10 अमीरों की लिस्‍ट में अब एक नहीं बल्कि 2 अडानी शामिल हो गए हैं. (Photo: Arabian Business)

India Rich List: भारत के टॉप 10 अमीरों की लिस्‍ट में अब एक नहीं बल्कि 2 अडानी शामिल हो गए हैं. अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) जहां भारत के सबसे अमीर शख्स हैं. वहीं उनके बड़े भाई विनोद शांतिलाल अडानी (Vinod Shantilal Adani) इस लिस्‍ट में छठें नंबर पर आ गए हैं. विनोद अडानी भारत के सबसे अमीर नॉन रेजिडेंस इंडियन यानी सबसे ज्‍यादा दौलतमंद NRI हैं. उनका दुबई में शुगर, ऑयल, एल्युमीनियम, कॉपर और आयरन स्क्रैप का कारोबार है. बीते 5 साल में उनकी दौलत 10 गुना बढ़ गई है.

1,69,000 करोड़ दौलत

आईआईएफएल की वेल्‍थ हुरून इंडिया रिच लिस्‍ट 2022 में गौतम अडानी के बड़े भाई विनोद शांतिलाल अडानी सबसे अमीर एनआरआई बताए गए हैं. वहीं इस लिस्‍ट में वह भारत के अमीरों में नंबर 6 पर हैं. पिछले साल वह 49वें नंबर पर थे. एक साल में उनकी दौलत 28 फीसदी बढ़कर 1,69,000 करोड़ रुपये हो गई है. बता दें कि हुरून इंडिया रिच लिस्‍ट 2022 में ऐसे 1103 भारतीयों को जगह मिली है जिनकी दौलत 1000 करोड़ रुपये से अधिक है. इनमें 94 एनआरआई हैं.

Advertisment

5 साल में 10 गुना बढ़ी दौलत

विनोद अडानी की दौलत में बीते 5 साल में 9.5 गुना इजाफा हुआ है. इस दौरान उनकी वेल्‍थ 17,800 करोड़ से बढ़कर 1,69,000 करोड़ रुपये हो गई. वहीं उनके छोटे भाई गौतम अडानी 2018 में 8वें स्थान से बढ़कर इस साल नंबर 1 पर आ गए हैं. यानी बीते 5 साल के दौरान उनकी दौलत में 15 गुना से ज्‍यादा इजाफा हुआ है. उनकी कुल वेल्‍थ 71,200 करोड़ से बढ़कर 10,94,400 करोड़ रुपये हो गई. जबकि मुकेश अंबानी की दौलत इस दौरान 2.1 गुना और आरके दमानी की दौलत 3.8 गुना बढ़ी है.

दुबई में करते हैं कारोबार

विनोदभाई के नाम से मशहूर विनोद अडानी ने 1976 में महाराष्ट्र के भिवंडी में वीआर टेक्सटाइल के नाम से पावर लूम्स की स्थापना की थी. इसके बाद उन्होंने सिंगापुर में ऑफिस खोलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने कारोबार का विस्तार किया. विनोद अडानी 1994 में दुबई जाकर बस गए.
विनोद अडानी दुबई में रहते हुए, दुबई, सिंगापुर और जकार्ता में अपने कारोबार का प्रबंधन करते हैं. आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडियन रिच लिस्ट 2022 में 94 NRI हैं. उनमें 88 फीसदी सेल्‍फ मेड हैं. एनआरआई की लिस्‍ट में विनोद अडानी नंबर 1 पर हैं. वहीं, 70,000 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ जय चौधरी संयुक्त राज्य अमेरिका में रहने वाले सबसे अमीर NRI हैं.

Wealth Creation Adani