/financial-express-hindi/media/post_banners/hJrptlBy3NqIXMlUB6VE.jpg)
(AP Photo/Joshua Goodman)
Breaking News:Author Salman Rushdie Attacked : भारतीय मूल के मशहूर लेखक सलमान रुश्दी पर अमेरिका के न्यूयॉर्क में हमला किए जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि रुश्दी पर हमला एक कार्यक्रम में भाषण देने से ठीक पहले किया गया. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक उनका भाषण शुरू होने से ठीक पहले एक शख्स कार्यक्रम के मंच पर चढ़ आया और 75 साल के सलमान रुश्दी पर हमला कर दिया.
24 साल के हमलावर ने सलमान रुश्दी की गर्दन पर चाकू से वार किया है. अंतरराष्ट्रीय मीडिया में आई जानकारी के मुताबिक रुश्दी हमले की वजह से मंच पर ही गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें वहां से उठाकर स्ट्रेचर पर ले जाया गया. हमले में बुरी तरह जख्मी सलमान रुश्दी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सलमान रुश्दी लंबे अरसे से कट्टरपंथियों के निशाने पर रहे हैं. उन्हें 1980 के दशक से ही अपनी एक किताब द सैटेनिक वर्सेज़ (The Satanic Verses) की वजह से जान से मारने की धमकियां मिलती रही हैं. ईरान के तत्कालीन सर्वोच्च नेता ने भी उनके खिलाफ जान से मारने का फतवा जारी किया था. सलमान रुश्दी एक लेखक के तौर पर तब मशहूर हुए जब 1981 में उनके उपन्यास मिडनाइट्स चिल्ड्रेन (Midnight’s Children) को बुकर प्राइज़ (Booker Prize) मिला. लेकिन इसके बाद उनकी किताब सैटेनिक वर्सेज़ (The Satanic Verses) के विवादों में घिरने के कारण वे दुनिया भर में चर्चा का केंद्र बन गए.
समाचार एजेंसी एसोशिएटेड प्रेस के एक रिपोर्टर ने बताया कि पश्चिमी न्यूयॉर्क में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उसने एक शख्स को अचानक स्टेज पर चढ़कर रुश्दी पर हमला करते हुए देखा. रिपोर्टर यह साफ-साफ नहीं देख सके कि उसने सलमान रुश्दी को मुक्के मारे या चाकू घोंपा. लेकिन बाद में यह साफ हो गया कि उसने चाकू से हमला किया था. हमले के बाद रुश्दी नीचे गिर पड़े और मौके पर मौजूद लोगों ने हमलावर को काबू में कर लिया. घटना के वक्त का एक वीडियो चार्ल्स सेवेनॉर (Charles Savenor) नाम के एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है, जिसे आप नीचे देख सकते हैं.
#SalmanRushdie just attacked onstage at @chq@NBCNews@ABC@cnnbrkpic.twitter.com/I1XT6AmkhK
— Charles Savenor (@CharlieSavenor) August 12, 2022
ट्विटर पर मौजूद एक स्थानीय चैनल के वीडियो में कुछ लोग घायल सलमान रुश्दी को स्ट्रेचर पर लेकर हेलिकॉप्टर की ओर ले जा रहे हैं. रुश्दी को हेलिकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
Salman Rushdie, who was stabbed at an event in New York, is being flown to hospital. No word on his condition pic.twitter.com/zQmOZH1jvG
— BNO News (@BNONews) August 12, 2022
सबसे पहले न्यूयॉर्क पुलिस की तरफ से जारी बयान से पता चला कि सलमान रुश्दी की गर्दन पर चाकू का घाव लगा है. बाद में यह बात भी सामने आई कि उनके पेट में भी चाकू से वार किया गया, जिससे उनके लिवर को नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा उनके सिर पर भी हल्की चोट आई है. न्यूयॉर्क पुलिस की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक वारदात के फौरन बाद कार्यक्रम स्थल पर तैनात एक सुरक्षाकर्मी ने संदिग्ध हमलावर को हिरासत में ले लिया था.