scorecardresearch

भारतीय मूल के लेखक सलमान रुश्दी हमले में बुरी तरह जख्मी, न्यूयॉर्क में भाषण से पहले एक शख्स ने चाकू मारा

Author Salman Rushdie Attacked : मशहूर लेखक सलमान रुश्दी अमेरिका के न्यूयॉर्क में चाकू से हुए हमले में बुरी तरह घायल हो गए हैं.

Author Salman Rushdie Attacked : मशहूर लेखक सलमान रुश्दी अमेरिका के न्यूयॉर्क में चाकू से हुए हमले में बुरी तरह घायल हो गए हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
भारतीय मूल के लेखक सलमान रुश्दी हमले में बुरी तरह जख्मी, न्यूयॉर्क में भाषण से पहले एक शख्स ने चाकू मारा

(AP Photo/Joshua Goodman)

Breaking News:Author Salman Rushdie Attacked : भारतीय मूल के मशहूर लेखक सलमान रुश्दी पर अमेरिका के न्यूयॉर्क में हमला किए जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि रुश्दी पर हमला एक कार्यक्रम में भाषण देने से ठीक पहले किया गया. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक उनका भाषण शुरू होने से ठीक पहले एक शख्स कार्यक्रम के मंच पर चढ़ आया और 75 साल के सलमान रुश्दी पर हमला कर दिया.

24 साल के हमलावर ने सलमान रुश्दी की गर्दन पर चाकू से वार किया है. अंतरराष्ट्रीय मीडिया में आई जानकारी के मुताबिक रुश्दी हमले की वजह से मंच पर ही गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें वहां से उठाकर स्ट्रेचर पर ले जाया गया. हमले में बुरी तरह जख्मी सलमान रुश्दी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisment

सलमान रुश्दी लंबे अरसे से कट्टरपंथियों के निशाने पर रहे हैं. उन्हें 1980 के दशक से ही अपनी एक किताब द सैटेनिक वर्सेज़ (The Satanic Verses) की वजह से जान से मारने की धमकियां मिलती रही हैं. ईरान के तत्कालीन सर्वोच्च नेता ने भी उनके खिलाफ जान से मारने का फतवा जारी किया था. सलमान रुश्दी एक लेखक के तौर पर तब मशहूर हुए जब 1981 में उनके उपन्यास मिडनाइट्स चिल्ड्रेन (Midnight’s Children) को बुकर प्राइज़ (Booker Prize) मिला. लेकिन इसके बाद उनकी किताब सैटेनिक वर्सेज़ (The Satanic Verses) के विवादों में घिरने के कारण वे दुनिया भर में चर्चा का केंद्र बन गए.

समाचार एजेंसी एसोशिएटेड प्रेस के एक रिपोर्टर ने बताया कि पश्चिमी न्यूयॉर्क में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उसने एक शख्स को अचानक स्टेज पर चढ़कर रुश्दी पर हमला करते हुए देखा. रिपोर्टर यह साफ-साफ नहीं देख सके कि उसने सलमान रुश्दी को मुक्के मारे या चाकू घोंपा. लेकिन बाद में यह साफ हो गया कि उसने चाकू से हमला किया था. हमले के बाद रुश्दी नीचे गिर पड़े और मौके पर मौजूद लोगों ने हमलावर को काबू में कर लिया. घटना के वक्त का एक वीडियो चार्ल्स सेवेनॉर (Charles Savenor) नाम के एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है, जिसे आप नीचे देख सकते हैं.

ट्विटर पर मौजूद एक स्थानीय चैनल के वीडियो में कुछ लोग घायल सलमान रुश्दी को स्ट्रेचर पर लेकर हेलिकॉप्टर की ओर ले जा रहे हैं. रुश्दी को हेलिकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

,

सबसे पहले न्यूयॉर्क पुलिस की तरफ से जारी बयान से पता चला कि सलमान रुश्दी की गर्दन पर चाकू का घाव लगा है. बाद में यह बात भी सामने आई कि उनके पेट में भी चाकू से वार किया गया, जिससे उनके लिवर को नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा उनके सिर पर भी हल्की चोट आई है. न्यूयॉर्क पुलिस की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक वारदात के फौरन बाद कार्यक्रम स्थल पर तैनात एक सुरक्षाकर्मी ने संदिग्ध हमलावर को हिरासत में ले लिया था.