scorecardresearch

Cancer Treatment: कैंसर का सटीक इलाज खोजने में पहली बार मिली बड़ी सफलता, कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं

Cancer Treatment: मेडिकल हिस्ट्री में पहली बार कैंसर के सटीक इलाज में शत प्रतिशत सफलता हासिल हुई और बिना साइड इफेक्ट्स के.

Cancer Treatment: मेडिकल हिस्ट्री में पहली बार कैंसर के सटीक इलाज में शत प्रतिशत सफलता हासिल हुई और बिना साइड इफेक्ट्स के.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Alembic Pharmaceuticals, cancer injection, Paclitaxel Injection, breast cancer, USFDA, Health news, pharma news,

Reportedly, Alembic has a cumulative total of 172 ANDA approvals (148 final approvals and 24 tentative approvals) from the USFDA. (File)

Cancer Treatment: मेडिकल हिस्ट्री में पहली बार कैंसर का सटीक इलाज करने में सफलता हासिल हुई है. एक क्लीनिकल ट्रॉयल में रेक्टल कैंसर के मरीज पर परीक्षण किया गया और नतीजे पॉजिटिव रहे. न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के मुताबिक 18 मरीजों को छह महीने तक हर तीन हफ्ते पर Dostarlimab नामक दवा दी गई और सभी में ट्यूमर्स धीरे-धीरे छोटा होते-होते आखिर में समाप्त हो गया. यह क्लीनिकल ट्रायल न्यूयॉर्क के मेमोरियल स्लोअन केटेरिंग कैंसर सेंटर में किया गया.

रिपोर्ट के मुताबिक कैंसर के इलाज में कीमोथेरेपी, रेडिएशन और सर्जरी होती है जिसमें कभी-कभी आंतों, यूरिन और सेक्सुअल फंक्शन में दिक्कत आने की आशंका रहती है. यहां इस केस में इन 18 मरीजों को अगले स्टेप में इन चीजों से गुजरना था लेकिन अब उन्हें किसी थेरेपी की जरूरत नहीं रह गई. ये सभी मरीज कैंसर के समान स्टेज में थे और इनके रेक्टम में था जो अभी शरीर के दूसरे हिस्से तक नहीं फैला था.

Advertisment

Credit Card-UPI Linking: यूपीआई से लिंक होंगे क्रेडिट कार्ड, शुरुआत में इन कार्ड्स पर मिलेगी सुविधा

क्या कहना है विशेषज्ञों का

स्पेशलिस्ट ने बताया कि दवा कंपनी GlaxoSmithKline की Dostarlimab दवा को लैब में बनाया गया है और इंसानी शरीर में एंटीबॉडीज के लिए यह सरोगेट के तौर पर काम करता है. एक्सपर्ट्स ने बताया कि इलाज के बाद शारीरिक परीक्षण में कैंसर का कोई लक्षण नहीं दिखा. एंडोस्कोपी, पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी या पीईटी स्कैन, एमआरआई स्कैन में भी कोई लक्षण नहीं दिखा. इससे साबित होता है कि यह दवा खतरनाक ट्यूमर्स का इलाज कर सकता है. इसके हर डोज की कीमत 11 हजार डॉलर (8.55 लाख रुपये) पड़ी. इस दवा ने कैंसर की कोशिकाओं को बाहर निकाला जिससे कि ये शरीर के इम्यून सिस्टम की निगाह में आ गए और इम्यून सिस्टम ने इन्हें समाप्त कर दिया.

विशेषज्ञों ने बताया असाधारण

एक्सपर्ट्स इस ट्रॉयल को लेकर बहुत चकित हैं क्योंकि सभी मरीजों में कैंसर का खत्म होना असाधारण है. इसमें खास बात यह भी रही कि किसी भी मरीज को कोई साइड इफेक्ट्स नहीं हुआ. कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के कोलोन कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ एलन पी वेनूक के मुताबिक हर मरीज में कैंसर का पूरी तरह खत्म हो जाना असाधारण है.

Cancer