scorecardresearch

COVID-19 संकट में RIL के बाद इस कंपनी ने भी किया बड़ा एलान, अपने कर्मचारियों को देगी 25% ज्यादा सैलरी

कोरोना संकट में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) अपने कर्मचारियों को महीने में दो बार करके सैलरी का भुगतान करने का फैसला किया है.

कोरोना संकट में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) अपने कर्मचारियों को महीने में दो बार करके सैलरी का भुगतान करने का फैसला किया है.

author-image
FE Online
New Update
Big move by Cognizant after RIL Company to give 25 percent extra payment over base salary for April during corona outbreak

कंपनी के इस कदम से भारत में करीब 1.30 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को फायदा होगा.

Big move by Cognizant after RIL Company to give 25 percent extra payment over base salary for April during corona outbreak कंपनी के इस कदम से भारत में करीब 1.30 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को फायदा होगा.

New Coronavirus Covid-19:  कोरोनावायरस कोविड19 संकट के दौर में कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को एडवांस सैलरी, वर्क फ्रॉम होम, एक्स्ट्रा सैलरी, कॉन्ट्रैक्ट कर्मियों को पेड लीव जैसी सुविधाएं मुहैया करा रही हैं, जिससे कि वह इस मुश्किल समय में अपने और अपने परिवार की देखभाल कर सके. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के बाद आईटी कंपनी कॉग्निजेंट ने भी अपने कर्मचारियों के लिए कोरोना संकट के समय बड़ा एलान किया है. दरअसल, कंपने कर्मचारियों को 25 फीसदी अतिरिक्त सैलरी देने की घोषणा की है. कंपनी भारत और फिलिपींस के कर्मचारियों को यह सुविधा देगी.

1.30 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को फायदा

Advertisment

आईटी कंपनी कॉग्निजैंट ने शुक्रवार को कहा कि वह भारत और फिलिपींस में अपने असोसिएट और उससे नीचे के स्तर के कर्मचारियों को अप्रैल में बेसिक पे की 25 फीसदी अतिरिक्त सैलरी देगी. कंपनी ने कहा कि कोरोना संकट के बीच भी अपनी सेवाएं जारी रखने के असाधारण काम के लिए उन्हें भुगतान किया जाएगा. कंपनी के इस कदम से भारत में करीब 1.30 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को फायदा होगा.

कर्मचारियों को एक संदेश में कंपनी के सीईओ ब्रायन हंपरीज ने कहा कि यह अतिरिक्त वेतन अप्रैल के वेतन के साथ जोड़कर दिया जाएगा और उसके बाद कंपनी मासिक आधार पर समीक्षा करेगी.

दशकों में दुनिया का सबसे बड़ा संकट

हंपरीज ने कोरोना वायरस महामारी को दशकों में दुनिया का सबसे बड़ा संकट बताया है. उन्होंने कहा कि सभी ग्लोबल कंपनियां लंदन से लेकर मुंबई, मनीला से लेकर न्यूयॉर्क तक इस महामारी के असर को महसूस कर रही हैं.

उन्होंने कहा कि इतने मुश्किल हालात के बाजवूद उसके कर्मचारी ग्राहकों के लिए सेवाओं को सुचारू बनाने में लगे हैं और वह उनके लगन, ईमानदारी और साहस की सराहना करते हैं. बता दें, कॉग्निजेंट के दिसंबर 2019 तक कंपनी के देश में कुल कर्मचारियों की संख्या 2,03,700 थी.

RIL देगी महीने में दो बार सैलरी

कोरोना संकट और 21 दिन के लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) अपने कर्मचारियों को महीने में दो बार करके सैलरी का भुगतान करने का फैसला किया है. आरआईएल का कहना है कि कंपनी का जो भी कर्मचारी 30,000 से कम मंथली सैलरी पाता है उसे महीने में दो बार करके वेतन दिया जाएगा. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कर्मचारियों को महीने के बीच में कैश की दिक्कत न हो और उनके पास आपात स्थिति से निपटने के लिए पैसे रहें, इसके मद्देनजर यह कदम उठाया है.

कोरोना वायरस ने कैसे बिगाड़ा RIL का ‘मुनाफा’, 52 हफ्तों के हाई से 34% टूटा शेयर; क्या दांव लगाने का सही है समय?

अनुबंध कर्मियों को भी भुगतान करेगी रिलायंस

इससे पहले, रिलायंस ने कहा था कि देश में बंदी के चलते जो अनुबंध और अस्थायी कर्मचारी काम पर नहीं जा पा रहे हैं, कंपनी उनके वेतन का भुगतान करती रहेगी. वहीं, रिलायंस जियो नेटवर्क को आपरेशन में जरूरी स्टॉफ को छोड़कर रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने अधिकांश कर्मचारियों को 'वर्क फ्रॉम होम' यानी घर से काम करने की छूट दी है.

Input: PTI