scorecardresearch

चीन को महंगा पड़ा अमेरिका से ट्रेड वार! GDP ग्रोथ 27 साल में सबसे कम, संकट में अर्थव्यवस्था

सुस्‍त घरेलू डिमांड और अमेरिकी ट्रेड वॉर ने चीन की अर्थव्यवस्था को जबरदस्त झटका दिया है.

सुस्‍त घरेलू डिमांड और अमेरिकी ट्रेड वॉर ने चीन की अर्थव्यवस्था को जबरदस्त झटका दिया है.

author-image
AFP
New Update
china q3 gdp 2019, china q3 gdp, china gdp growth, china gdp per capita, china gdp growth rate 2019, china gdp growth rate, Trade War, US-China Trade war, india GDP, chinese economy, indian economy

सुस्‍त घरेलू डिमांड और अमेरिकी ट्रेड वॉर ने चीन की अर्थव्यवस्था को जबरदस्त झटका दिया है. (Reuters)

china q3 gdp 2019, china q3 gdp, china gdp growth, china gdp per capita, china gdp growth rate 2019, china gdp growth rate, Trade War, US-China Trade war, india GDP, chinese economy, indian economy सुस्‍त घरेलू डिमांड और अमेरिकी ट्रेड वॉर ने चीन की अर्थव्यवस्था को जबरदस्त झटका दिया है. (Reuters)

अमेरिका के साथ चल रहे ट्रेड वॉर के बीच चीन की अर्थव्यवस्था पर संकट और गहराता जा रहा है. तीसरी तिमाही में चीन की जीडीपी ग्रोथ तीन दशक में सबसे कम रह गई है. सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, सुस्‍त घरेलू डिमांड और अमेरिकी ट्रेड वॉर ने चीन की अर्थव्यवस्था को जबरदस्त झटका दिया है.

Advertisment

नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स (NBS) के अनुसार, चीन की अर्थव्यवस्था जुलाई-सितंबर तिमाही में 6 फीसदी की दर से बढ़ी, जबकि दूसरी तिमाही में ग्रोथ रेट 6.2 फीसदी थी.

1992 के बाद सबसे खराब आंकड़ा

चीन की आर्थिक वृद्धि दर यानी जीडीपी ग्रोथ में कमी की प्रमुख वजह अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध का जारी रहना और घरेलू मांग का नरम पड़ना है. यह वृद्धि दर 1992 के बाद चीन का सबसे खराब तिमाही आंकड़ा है. हालांकि यह सरकार के 2019 में आर्थिक वृद्धि दर 6 से 6.5 फीसदी रखने के लक्ष्य के दायरे में है. वर्ष 2018 में चीन की आर्थिक वृद्धि दर 6.6 फीसदी थी.

आर्थिक हालातों पर रहना होगा अलर्ट: चीन

NBS के प्रवक्ता माओ शेंगयांग ने कहा कि राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में कुल मिलाकर शुरुआती तीन तिमाहियों में स्थिरता देखी गई है. उन्होंने कहा कि हालांकि हमें घरेलू और ग्लोबल दोनों मोर्चों पर गंभीर आर्थिक हालातों के प्रति सजग रहना होगा. ग्लोबल अर्थव्यवस्था में नरमी और बाहरी व्यापार में बढ़ती अनिश्चिता एवं अस्थिरता से घरेलू अर्थव्यवस्था पर भारी दबाव है. चीन ने अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए कई कदम उठाए हैं. उसने टैक्स रेट में भारी कटौती की है और शेयर बाजारों में विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए कई प्रतिबंध हटाए हैं.

सेंट्रल बैंक ने सिस्टम में डाले 28 अरब डॉलर

ग्रोथ को रफ्तार देने की कोशिश में बुधवार को चीन के सेंट्रल बैंक ने सिस्टम में बैंकों को मीडियम टर्म लेंडिंग फैसेलिटी के जरिए 200 अरब युआन यानी 28 अरब डॉलर पंप किये. इस सुविधा को बाजार में ​लिक्विडिटी बनाए रखने के लिहाज से डेवलप किया गया है. लेकिन, सेंट्रल बैंक की इस कोशिश का खास असर नहीं देखा गया.

ट्रेड वॉर और कमजोर घरेलू डिमांड के चलते आईएमएफ ने मंगलवार को चीन की 2019 के लिए ग्रोथ रेट का अनुमान 6.2 फीसदी से घटाकर 6.1 फीसदी कर दिया है. लंबे समय से अमेरिका के साथ चल रहे ट्रेड वॉर का भी असर चीन की अर्थव्यवस्था पर पड़ा है.