scorecardresearch

निवेश के फैसलों में और बड़ी होनी चाहिए महिलाओं की भूमिका: वॉरेन बफे

बफे ओमाहा में अपनी कंपनी बर्कशायर हैथवे की सालाना बैठक के दौरान महिला निवेशकों के अलग से आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.

बफे ओमाहा में अपनी कंपनी बर्कशायर हैथवे की सालाना बैठक के दौरान महिला निवेशकों के अलग से आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.

author-image
PTI
New Update
Billionaire Buffett says women's place is in investing

इवेंट का आयोजन अमेरिका में वित्तीय क्षेत्र में काम करने वाली कुछ महिला प्रोफेशनल्स ने किया था. (Reuters)

Billionaire Buffett says women's place is in investing इवेंट का आयोजन अमेरिका में वित्तीय क्षेत्र में काम करने वाली कुछ महिला प्रोफेशनल्स ने किया था. (Reuters)

अमेरिका के नामी निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffett) ने कहा है कि वित्तीय निवेश के मामले में महिलाओं की भूमिका और ऊंची होनी चाहिए. अरबपति बफे ओमाहा में अपनी कंपनी बर्कशायर हैथवे की सालाना बैठक के दौरान महिला निवेशकों के अलग से आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.

Advertisment

वेरिएंट पर्सपेक्टिव नाम के इस इवेंट का आयोजन अमेरिका में वित्तीय क्षेत्र में काम करने वाली कुछ महिला प्रोफेशनल्स ने किया था. इसका उद्देश्य निवेश के कामलों में महिलाओं को और बड़ा स्थान दिलाना है.

बहुत लम्बे वक्त से है इंतजार: Warren Buffett

बफे ने इस लक्ष्य के बारे में टिप्पणी की, ‘बहुत लम्बे समय से इसकी प्रतीक्षा है.’’ उन्होंने कहा, ‘जब कोई बाहर से मुझे निवेश के किसी सुझाव को लेकर बात करता है तो मैं यह नहीं पूछता कि वह पुरुष है या स्त्री, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.’

वारेन बफे के उत्तराधिकारी की दौड़ में भारतीय मूल के अजीत जैन भी, सालाना बैठक में चर्चा

यूएस में केवल 3% इन्वेस्टमेंट फंड ही महिलाओं के स्वामित्व वाले

वेरिएंट पर्सपेक्टिव के अनुसार, अमेरिका में केवल तीन फीसदी इन्वेस्टमेंट फंड ही महिलाओं के स्वामित्व वाले हैं. एक निवेश कोष चला रहीं महिला लॉरा रिटेनहाउस ने कहा, ‘यह हैरानी की बात है कि अमेरिका में 60 फीसदी सम्पत्ति महिलाओं के हाथ में है, पर वे देश में एक ऐसी महिला नहीं ढूंढ पातीं जो उनके इन्वेस्टमेंट फंड का प्रबंध कर सके.’