/financial-express-hindi/media/post_banners/0m3aJrAVpzJHFSiGZRZj.jpg)
दुनिया की सबसे बड़ी वर्चुअल करंसी बिटक्वॉइन के भाव बुधवार को 2019 के रिकॉर्ड टॉप पर पहुंच गए. (Reuters)
दुनिया की सबसे बड़ी वर्चुअल करंसी बिटक्वॉइन के भाव बुधवार को 2019 के रिकॉर्ड टॉप पर पहुंच गए. (Reuters)Cryptocurrency Bitcoin : क्रिप्टोकरंसी बिटक्वॉइन ने मंगलवार को एक बड़ी छलांग लगाकर चौंका दिया था. क्रिप्टोकरंसी ट्रेडर्स भी यह बात नहीं समझ पा रहे कि किन वजहों से बिटक्वॉइन में तेजी आई. दुनिया की सबसे बड़ी वर्चुअल करंसी बिटक्वॉइन के भाव बुधवार को 2019 के रिकॉर्ड टॉप पर पहुंच गए.
ब्लूमबर्ग कम्पोजिट प्राइसिंग के अनुसार, बिटक्वॉइन 5.9 फीसदी उछलकर $5,087.54 के स्तर पर पहुंच गया. इसकी प्रतिस्पर्धी क्रिप्टोकरंसी बिटक्वॉइन कैश और इथर की कीमतों में भी मजबूती आई है. हालांकि, बाद में भाव $5000 के नीचे भी आ गए.
ब्लूमबर्ग गैलेक्सी क्रिप्टो इंडेक्स पिछले साल की गिरावट के बाद से अबतक 70 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. इसके साथ यह बहस गर्म है कि क्या वर्चुअल करंसी अपने निचले स्तर से उबर चुका है.
Bitcoin में तेजी का मतलब नया बुल मार्केट!
क्रिप्टोकरंसी के ट्रेडर्स का मानना है कि मंगलवार की बिटक्वॉइन की उछाल ने यह साबित कर दिया कि नया बुल मार्केट शुरू हो चुका है. जबकि, इससे उलट राय रखने वालों का कहना है कि रेग्युलेटर्स के बीच संदेहास्पद स्थिति के चलते इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स और कंज्यूमर्स के लिए कोई भी तेजी अस्थायी होगी.
हांगकांग में एक क्रिप्टोकरंसी रिसर्च फर्म CoinFi के कोफाउंडर और सीईओ टिमोदी टेम के अनुसार, बिटक्वॉइन को लेकर इस सप्ताह की तेजी का इससे कोई मतलब नहीं कि यह कितनी लंबे समय तक रहेगी. टेक का कहना है, ''हमने आज नई ऊंचाई देखी है. इसलिए मेरा मानना है कि यह मार्केट के लिए काफी सकारात्मक है.''
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us