scorecardresearch

एयर टिकट की मच गई लूट, यात्रियों ने उठाया 95% से भी ज्यादा डिस्काउंट का फायदा, एयरलाइन हुई हैरान!

All Nippon Airways Blunder: कुछ तकनीकी खामियों के कारण ऑल निप्पॉन एयरवेज ने 8 लाख 22 हजार के टिकट मात्र 73 हजार में बेचे. इससे कंपनी को करोड़ों का नुकसान हुआ है.

All Nippon Airways Blunder: कुछ तकनीकी खामियों के कारण ऑल निप्पॉन एयरवेज ने 8 लाख 22 हजार के टिकट मात्र 73 हजार में बेचे. इससे कंपनी को करोड़ों का नुकसान हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
all nippon airway

All Nippon Airways Blunder: इसे करेंसी कन्वर्शन ब्लंडर बताया जा रहा है. यह गलती कंपनी के वियतनाम वेबसाईट में हुई है.

All Nippon Airways Blunder: हाल ही में ऑल निप्पॉन एयरवेज (All Nippon Airways) की तरफ से एक बड़ी चूक देखने को मिली है, जिससे कंपनी को करोड़ों का नुकसान हुआ है. कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते फ्लाइट के फर्स्ट क्लास टिकट बहुत मामूली कीमतों में बेचे गए. इसे करेंसी कन्वर्शन ब्लंडर बताया जा रहा है. लोगों ने जकार्ता से टोक्यों और जकार्ता से न्यूयार्क की फर्स्ट क्लास की टिकटें मात्र $890 (73 हजार) में बुक किये. आमतौर पर इसका किराया करीब $10,000 (8 लाख 22 हजार) होता है. हालांकि अभी तक इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि कंपनी को इस टेक्निकल ग्लित्च से कितने का नुकसान हुआ है और कितने लोगों इस दौरान टिकट बुक किये हैं.

कंपनी का क्या है कहना?

ANA होल्डिंग्स लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि ये गलती उसकी वियतनाम वेबसाइट में हुई है, जिसने एक गलत करेंसी कन्वर्शन को लिस्ट कर दिया. ANA का कहना है कि यह गलती “बग” के कारण हुई है. एयरलाइन के एक प्रवक्ता का शुरू में कहना था कि ANA उन लोगों का सम्मान करेगा जिन्होंने भारी छूट में टिकट खरीद लिया है. हालांकि कंपनी ने फिर एक बयान जारी कर कहा कि इसका निर्णय अभी लिया जाना बाकी है. डिस्काउंटेड टिकट तब तक मान्य होंगे जब तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया जाता है.

Advertisment

Meta Layoffs: मेटा फिर से छंटनी को तैयार, Facebook, WhatsApp और Instagram के 10000 कर्मचारियों की जाएगी नौकरी

पहली बार नहीं हुई किसी एयरलाइन से यह गलती

ब्लूमबर्ग न्यूज से बात करने वाले कई लोगों के अनुसार, ज्यादातर टिकट इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से जापान और फिर न्यूयॉर्क और सिंगापुर और बाली सहित विभिन्न दक्षिण पूर्व एशियाई जगहों पर बुक की गई हैं. एयरलाइन इंडस्ट्री में काम करने वाले, जॉनी वोंग ने कहा कि उन्होंने जकार्ता से होनोलूलू के लिए टिकट मात्र $550 में बुक किया है, जिसका असली किराया करीब $8,200 है. वोंग ने कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस तरह का सौदा कर लूंगा." हालांकि यह गलती पहली बार किसी एयरलाइन से नहीं हुई है. इससे पहले कैथे पैसिफिक एयरवेज लिमिटेड ने गलती से 2019 में वियतनाम से अमेरिका के लिए फर्स्ट और बिजनेस क्लास के टिकट 675 डॉलर में बेच दिए, जबकि सामान्य कीमत 16,000 डॉलर तक होती है.

Airlines Ticket Booking