scorecardresearch

737 MAX के सॉफ्टवेयर को अपग्रेड कर रही है Boeing, मार्च अंत तक पूरा हो जाएगा काम

बोइंग (Boeing) कंपनी अपने 737 MAX के लिए अगले एक सप्ताह या 10 दिन में एक अपग्रेडेड सॉफ्टवेयर जारी कर सकती है.

बोइंग (Boeing) कंपनी अपने 737 MAX के लिए अगले एक सप्ताह या 10 दिन में एक अपग्रेडेड सॉफ्टवेयर जारी कर सकती है.

author-image
Reuters
New Update
Boeing 737 MAX software patch expected before end March: Sources

हाल ही में हुए इथोपियन एयरलांइस प्लेन क्रैश के बाद बोइंग 737 MAX के सिस्टम पर और सवाल खड़े हो गए हैं. (Reuters)

Boeing 737 MAX software patch expected before end March: Sources हाल ही में हुए इथोपियन एयरलांइस प्लेन क्रैश के बाद बोइंग 737 MAX के सिस्टम पर और सवाल खड़े हो गए हैं. (Reuters)

बोइंग (Boeing) कंपनी अपने 737 MAX के लिए अगले एक सप्ताह या 10 दिन में एक अपग्रेडेड सॉफ्टवेयर जारी कर सकती है. यह जानकारी सूत्रों से मिली है.

Advertisment

बोइंग अक्टूबर में इंडोनेशिया में हुए लॉइन एयर प्लेन हादसे के बाद से 737 MAX के लिए एंटी स्टॉल सिस्टम और पायलट डिस्प्ले के लिए सॉफ्टवेयर अपग्रेड पर काम कर रही है. वहीं हाल ही में हुए इथोपियन एयरलांइस प्लेन क्रैश के बाद बोइंग 737 MAX के सिस्टम पर और सवाल खड़े हो गए हैं.

बोइंग 737 MAX में नया अपग्रेड क​ब तक आ जाएगा, इस बारे में बोइंग के एक प्रवक्ता ने AFP को बताया है कि 737 MAX बेड़े में आने वाले हफ्तों में अपग्रेडेशन का काम पूरा हो जाएगा.

इथोपियन एयरलांइस प्लेन क्रैश में 157 लोगों की हुई थी मौत

10 मार्च को इथोपियन एयरलाइंस का बोइंग 737 मैक्स 8 अदीस अबाबा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में 157 लोगों की मौत हो गई थी.