/financial-express-hindi/media/post_banners/liMSpBChyTEgkexFEAYw.jpg)
Football World Cup: अर्जेंटीना की जीत के बाद भारतीय फुटबॉल प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है.
Maradona Brand to Enter India: विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट में 36 साल बाद अर्जेंटीना की जीत के बाद अब भारतीय प्रशंप्रशंसकों के लिए अच्छी खबर आ रही है. अर्जेंटीना की विश्व कप में मिली जीत का जश्न मनाने के साथ ही, एक लाइसेंस समझौते के तहत, फुटबॉल जगत की दिग्गज हस्ती, डिएगो मैराडोना के नाम पर एक ब्रॉन्ड भारत में एंट्री करने जा रहा है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. इस ब्रॉन्ड के तहत फैशन, स्पोर्ट, लाइफ स्टाइल, कंज्यूमर के साथ कुछ अन्य सेग्मेंट के प्रोडक्ट मार्केट में उताो जाने की संभावना है.
इन कैटेगिरी में बिकेंगे प्रोडक्ट
रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि यह गठबंधन 'मैराडोना' ब्रॉन्ड को, कंपनियों के साथ स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप के जरिए, विभिन्न प्रोडक्ट कैटेगिरी में प्रवेश करने की स्थिति में लाएगा. ब्रैडफोर्ड लाइसेंस इंडिया के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सचिन गोयल ने कहा कि 'मैराडोना' ब्रॉन्ड के मालिक सात्विका एसए ने हमें अपना विशिष्ट भारतीय पार्टनर नियुक्त किया है. ब्रैडफोर्ड लाइसेंस इंडिया को प्राधिकार प्रमाणपत्र पिछले महीने जारी किया गया था. यह कंपनी, फैशन, लाइफ स्टाइल, कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, स्पोर्ट और अन्य उद्योगों में 60 से अधिक वैश्विक ब्रांडों का प्रबंधन करती है.
ब्रॉन्ड नाम से जल्द बाजार में आएंगे प्रोडक्ट
गोयल ने कहा कि हम बड़ी फैशन कंपनियों और ई-कॉमर्स रिटेल विक्रेताओं के साथ मैराडोना मर्चेंडाइज की संभावित साझेदारी के लिए चर्चा कर रहे हैं. इन प्रोडक्ट को, साझेदारी पेशकश योजनाओं के अनुसार, उपलब्ध कराया जाएगा. अधिकारी ने कहा कि हमारी नजर कोई क्षेत्र विशेष या राज्य विशेष नहीं है, बल्कि युवा और स्पोर्ट पसंद करने वाले हमारे टारगेटेड कंज्यूमर्स होंगे. उन्होंने कहा कि मैराडोना ग्रॉन्ड की वस्तुओं को बाजार में उपलब्ध होने में 3-4 महीने लगेंगे और भारत में यह अभियान लंबी अवधि का होगा. हालांकि इस पर कमेंट के लिए सात्विका एसए से संपर्क नहीं हो पाया है.
मैराडोना खेल जगत के आइकॉन
भारत में ब्रॉन्ड की संभावनाओं के बारे में अर्जेंटीना के फैबियन ओलेमबर्ग ने कहा कि मैराडोना खेल जगत के एक आइकॉन थे. सिर्फ उनका नाम ही उनके चाहने वालों में तमाम आकांक्षायें पैदा करता है. इसके सभी कैटेगिरी में अच्छा प्रदर्शन करने की संभावनाएं बहुत ज्यादा हैं. फैबियन ओलेमबर्ग को ब्रैडफोर्ड लाइसेंस इंडिया के साथ यहां मैराडोना ब्रॉन्ड के लिए एक एजेंट के रूप में अधिकृत किया गया है.
मैराडोना महान फुटबॉलर्स में एक
मैराडोना ने साल 1986 के विश्व कप में अर्जेंटीना को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्हें अब तक के सबसे महान फुटबॉलरों में से एक माना जाता है. दक्षिण अमेरिकी देश, अर्जेंटीना 36 साल बाद रविवार को एक रोमांचक मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4-2 से हराकर फिर से विश्व चैंपियन बन गया है.