/financial-express-hindi/media/post_banners/657giU6BSsnq9s1EX7u1.jpg)
ब्रिटिश महारानी की डेथ के बाद पूर्व राजकुमार चार्ल्स ब्रिटेन के नए सम्राट होंगे. (AP/File)
Queen Elizabeth II DeathNews Update: ब्रिटेन में सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार को स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल महल में निधन हो गया. उनकी उम्र करीब 96 साल थी. महारानी एलिजाबेथ की कल अचानक तबीयत बिगड़ गई थी और उसके थोड़ी देर बाद ही उनका निधन हो गया. महारानी एलिजाबेथ ने 70 साल तक शासन किया. पूर्व राजकुमार चार्ल्स अब ब्रिटेन के नए सम्राट होंगे.
पीएम मोदी ने जताया दुख
बकिंघम पैलेस ने भरी इस बारे में एक बयान जारी किया है. महारानी 1952 में गद्दी पर बैठी थीं और वह बड़े सामाजिक परिवर्तन की गवाह रहीं. फिलहाल महारानी एलिजाबेथ के निधन से पूरे ब्रिटेन में शो की लहर है. ब्रिटेन में 10 दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया गया है. बकिंघम पैलेस पर फ्लैग झुका दिया गया है. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के निधन पर पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर दुख जताया है.
ब्रिटिश पीएम ने जताया दुख
महारानी के निधन पर ब्रिटेन की नई पीएम लिज ट्रस ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि महारानी की डेथ देश और दुनिया के लिए बहुत बड़ा सदमा है. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय वह पत्थर थीं जिस पर आज का ब्रिटेन का निर्माण हुआ है. उनके शासनकाल में हमारा देश विकसित और फला-फूला है.
कितनी है दौलत
ब्रिटेन की महारानी की ओर से कभी उनकी दौलत के बारे में खुलासा नहीं किया गया, लेकिन इस बारे में कई अलग अलग रिपोर्ट में अंदाजा लगाया गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार पूरे राजशाही परिवार की संपत्ति की बात करें तो फोर्ब्स मैग्जीन के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 72.5 बिलियन पाउंड (6,631 अरब रुपए से अधिक) है. महारानी के आय के प्रमुख स्रोतों के बारे में बात करें तो उन्हें सोवेरिन ग्रांट वार्षिक तौर पर सरकार से प्राप्त होती थी. उनकी संपत्ति में ज्वैलरी, लग्जरी कारें, शाही स्टैंप कलेक्शन भी शामिल हैं.