scorecardresearch

Li Keqiang: चीन के पूर्व प्रधानमंत्री ली केकियांग का 68 साल की उम्र में निधन, देश में दूसरे नंबर के नेता को शी जिनपिंग ने लगाया था किनारे

Former Li Keqiang: ली केकियांग लगभग एक दशक तक चीन के दूसरे नंबर के नेता रहे.

Former Li Keqiang: ली केकियांग लगभग एक दशक तक चीन के दूसरे नंबर के नेता रहे.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
China's former Premier Li Keqiang | Former Chinese Premier Li Keqiang Passes Away | China Ex-Premier Li Keqiang Passes Away | Former Chinese Premier Li Keqiang Died | China Premier Ex Li Keqiang Died

China's former Premier Li Keqiang: चीन के पूर्व प्रधानमंत्री ली केकियांग. (AP, file)

China's former Premier Li Keqiang: चीन के पूर्व प्रधानमंत्री ली केकियांग का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 68 वर्ष के थे. ली करीब एक दशक 2013-23 तक चीन के दूसरे नंबर के नेता रहे और निजी व्यवसाय के पैरोकार थे. लेकिन राष्ट्रपति शी जिनपिंग के देश का सबसे शक्तिशाली नेता बनने के बाद वे चीन के सिस्टम में हाशिये पर चले गए थे.

ली केकियांग को गुरूवार को दिल पड़ा था दिल का दौरा

चीन के सरकारी प्रसारणकर्ता ‘सीसीटीवी’ ने बताया कि ली फिलहाल शंघाई में रह रहे थे और उन्हें गुरूवार को दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद देर रात 12 बजकर 10 मिनट पर उनका निधन हो गया. अंग्रेजी भाषी अर्थशास्त्री ली को 2013 में कम्युनिस्ट पार्टी के तत्कालीन नेता हू जिंताओ का उत्तराधिकारी माना जाता था. लेकिन आगे चलकर सत्ता की कमान शी के हाथों में चली गयी.

Advertisment

Also read: Zerodha MF: ज़ेरोधा म्यूचुअल फंड का पहला NFO लॉन्च, 3 नवंबर तक कर सकते हैं निवेश, चेक डिटेल

नेता हू जिंताओ के सर्वसम्मति बनाकर चलने की नीति को पलटते हुए शी ने शक्तियों पर अपनी पकड़ बना ली जिससे ली और पार्टी की सत्तारूढ़ सात सदस्यीय स्थायी समिति के अन्य सदस्यों के पास बहुत कम शक्तियां बचीं. शीर्ष आर्थिक अधिकारी होने के नाते ली ने उद्यमियों के लिए स्थितियां सुगम बनाने का वादा किया. लेकिन शी के नेतृत्व में सत्तारूढ़ पार्टी ने सरकारी उद्योग के प्रभुत्व को बढ़ाया और प्रौद्योगिकी तथा अन्य उद्योगों पर नियंत्रण कड़ा कर दिया.

2022 में पार्टी की स्थायी समिति से हटाए गए थे ली केकियांग

ली केकियांग को 70 वर्ष की अनौपचारिक सेवानिवृत्ति आयु से दो साल पहले ही अक्टूबर 2022 में पार्टी की स्थायी समिति से हटा दिया गया था. उसी दिन शी जिनपिंग ने तीसरी बार पांच साल के कार्यकाल के लिए खुद को पार्टी का नेता घोषित किया था जो उस परंपरा के खिलाफ था जिसके तहत उनके पूर्ववर्ती 10 साल बाद सत्ता से हट गए थे. इसके बाद सरकार में दूसरे नंबर का पद ली छ्यांग को दिया गया. ली का एक जुलाई 1955 को पूर्वी अन्हुई प्रांत में जन्म हुआ था. उन्होंने पेकिंग विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई की और वह युवावस्था में ही राजनीति में आ गए थे.

China