scorecardresearch

चीन का आर्थिक संकट बढ़ा, अक्टूबर में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पड़ा सुस्त

चीन के नेशनल ब्यूरो आॅफ स्टैटिस्टिक्स के आंकड़ों के अनुसार, परचेज मैनेजिंग इंडेक्स (PMI) अक्टूबर में गिरकर 50.2 पर आ गया.

चीन के नेशनल ब्यूरो आॅफ स्टैटिस्टिक्स के आंकड़ों के अनुसार, परचेज मैनेजिंग इंडेक्स (PMI) अक्टूबर में गिरकर 50.2 पर आ गया.

author-image
AFP
New Update
China factory activity slows in October amid trade war woes

इंडेक्स का 50 से ऊपर रहना वृद्धि, जबकि 50 से नीचे रहना गिरावट का संकेत देता है. (Reuters)

China factory activity slows in October amid trade war woes इंडेक्स का 50 से ऊपर रहना वृद्धि, जबकि 50 से नीचे रहना गिरावट का संकेत देता है. (Reuters)

एक ओर जहां चीन का अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध नए शिखर पर पहुंच रहा है, वहीं दूसरी ओर उसके समक्ष नई चुनौतियों के आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. आर्थिक वृद्धि की रफ्तार नरम पड़ जाने और युआन के गिरने के बाद अक्टूबर महीने में चीन का मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर भी सुस्त हो गया है.

Advertisment

चीन के नेशनल ब्यूरो आॅफ स्टैटिस्टिक्स के आंकड़ों के अनुसार, कारोबारी गतिविधियों का संकेत देने वाला परचेज मैनेजिंग इंडेक्स (PMI) सितंबर के 50.8 से गिरकर अक्टूबर में 50.2 पर आ गया. यह विश्लेषकों के अनुमान से भी कम रहा है. इंडेक्स का 50 से ऊपर रहना वृद्धि, जबकि 50 से नीचे रहना गिरावट का संकेत देता है. चीन की आर्थिक वृद्धि दर तीसरी तिमाही में गिरकर 6.5 प्रतिशत पर आ गई.

PMI 50.6 रहने का था अनुमान

अर्थशास्त्रियों के ब्लूमबर्ग न्यूज सर्वेक्षण में PMI अक्टूबर में 50.6 पर रहने का अनुमान था. हालांकि आंकड़ों में वृद्धि की रफ्तार सुस्त पड़ने के संकेत मिले हैं लेकिन मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर अब भी वृद्धि के रास्ते पर है.

राजनीतिक लक्ष्यों को पूरा करने पर पैदा हुआ जोखिम

अक्टूबर का पीएमआई चीन की सरकार के वार्षिक लक्ष्य के अनुरूप ही रहा. लेकिन गिरावट का दबाव चीन के राजनीतिक लक्ष्यों मसलन 2020 तक गरीबी का उन्मूलन और समृद्ध समाज का विकास आदि को हासिल कर लिए जाने पर इससे जोखिम खड़ा हो गया है.