scorecardresearch

चीन में 29 साल की सबसे बड़ी मंदी, 2019 में GDP ग्रोथ घटकर 6.1% पर; भारी पड़ रहा अमेरिका से ट्रेड वॉर

China GDP: कमजोर घरेलू ​मांग और बीते 18 महीने से अमेरिका के साथ चल रहे ट्रेड वॉर से चीन की अर्थव्यवस्था को जबरदस्त झटका लगा है.

China GDP: कमजोर घरेलू ​मांग और बीते 18 महीने से अमेरिका के साथ चल रहे ट्रेड वॉर से चीन की अर्थव्यवस्था को जबरदस्त झटका लगा है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
coronavirus, coronavirus effect on economy, coronavirus effect on stock market, coronavirus china economic impact, coronavirus china economy impact, coronavirus china economy news

Zeng said difficulties for small companies could prompt a rise in bankruptcies and put upward pressure on the unemployment rate in the first quarter.(Reuters)

China GDP growth rate falls to 6.1 per cent in 2019 its worst performance since 1990 US trade war big factor China GDP: कमजोर घरेलू ​मांग और बीते 18 महीने से अमेरिका के साथ चल रहे ट्रेड वॉर से चीन की अर्थव्यवस्था को जबरदस्त झटका लगा है. (Reuters)

China's economy Growth rate: अमेरिका के साथ लंबा चलता ट्रेड वॉर चीन की अर्थव्यवस्था पर भारी पड़ रहा है. अपनी अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने में जुटे चीन की सारी कोशिशें नाकाफी दिखाई दे रही हैं. 2019 में चीन की आर्थिक विकास दर (GDP) 6.1 फीसदी दर्ज की गई. यह 29 साल में सबसे कम है. कमजोर घरेलू ​मांग और बीते 18 महीने से अमेरिका के साथ चल रहे ट्रेड वॉर से दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था यानी चीन को जबरदस्त झटका लगा है.

Advertisment

नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैस्टिटिक्स (NBS) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, 18 महीने के खींचतान के बाद बुधवार को अमेरिका और चीन के बीच पहली ट्रेड डील पर दस्तखत हुए. ट्रेड वॉर का आलम यह रहा कि दोनों देशों ने एक दूसरे की करीब 50 हजार करोड़ डॉलर मूल्य के सामानों पर 25 फीसदी का शुल्क लगा दिया.

1990 के बाद सबसे कम GDP ग्रोथ

एनबीएस का कहना है कि चीन की जीडीपी ग्रोथ पिछले साल 6.1 फीसदी रही, जोकि 1990 के बाद से सबसे कम है. हालांकि यह अभी भी 6 फीसदी के मनोवैज्ञानिक स्तर से अधिक है. सरकार ने जीडीपी ग्रोथ का लक्ष्य 6 से 6.5​ फीसदी के बीच रहने का लक्ष्य तय किया था. हालांकि, चीन सरकार के लिए सबसे अहम बात यह रही कि पिछले साल के 13.1 लाख करोड़ डॉलर से बढ़कर जीडीपी ग्रोथ 14.38 लाख करोड़ डॉलर हो गई.

रूस के PM दमित्रि मेदवेदेव ने दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति पुतिन के एलान के बाद उठाया कदम

2018 में 28 साल में सबसे कम थी विकास दर

2018 में चीन की आर्थिक विकास दर 28 साल के निचले स्तर 6.6 फीसदी पर आ गई थी. 2017 में यह 6.8 फीसदी दर्ज की गई थी. निर्यात घटने और अमेरिका के साथ ट्रेड वॉर शुरू होने के बाद से चीन की जीडीपी ग्रोथ रेट लगातार घट रही है.

बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रम्प ने पहले फेज की डील साइन करने के बाद कहा कि 360 अरब डॉलर के चीनी उत्पादों पर 25 फीसदी की टैरिफ बढ़ोतरी दूसरे चरण की डील फाइलन होने तक जारी रहेगी.

China Economy Gdp