scorecardresearch

अपनी ही करंसी के 'मकड़जाल' में फंसा चीन, परेशान होकर आम लोगों को दे रहा चेतावनी

नकली नोटों की समस्या से इस समय दुनिया भर के अधिकतर देश जूझ रहे हैं. पकड़े गए नकली नोट दोबारा अर्थव्यवस्था में न आएं, इसके लिए बैंक उसे नष्ट कर देते हैं. नकली नोटों से अर्थव्यवस्था को तगड़ी चोट पहुंचती है.

नकली नोटों की समस्या से इस समय दुनिया भर के अधिकतर देश जूझ रहे हैं. पकड़े गए नकली नोट दोबारा अर्थव्यवस्था में न आएं, इसके लिए बैंक उसे नष्ट कर देते हैं. नकली नोटों से अर्थव्यवस्था को तगड़ी चोट पहुंचती है.

author-image
Bloomberg
एडिट
New Update
china, china problem, china fake currency, fake currency problem, people bank of china, bank restricted to burn fake notes, china problem ith fake money, fake yuan,

फेस्टिवल पर चीन में Fake Currency नोट जलाने की परंपरा है. (Image- Bloomberg)

china, china problem, china fake currency, fake currency problem, people bank of china, bank restricted to burn fake notes, china problem ith fake money, fake yuan, फेस्टिवल पर चीन में Fake Currency नोट जलाने की परंपरा है. (Image- Bloomberg)

नकली नोटों की समस्या से इस समय दुनिया भर के अधिकतर देश जूझ रहे हैं. पकड़े गए नकली नोट दोबारा अर्थव्यवस्था में न आएं, इसके लिए बैंक उसे नष्ट कर देते हैं. नकली नोटों से अर्थव्यवस्था को तगड़ी चोट पहुंचती है. कई बार ऐसा होता है कि कुछ नोट को लोग नकली समझकर ही प्रयोग करते हैं और उसे खेल या किसी परंपरा में प्रयोग करते हैं.

Advertisment

समस्या तब खड़ी होती है जब हूबहू दिखने के कारण कहीं नकली के स्थान पर असली नोट को ही नष्ट कर दिया जाए. चीन ऐसी ही एक समस्या का सामना कर रहा है. चीन में पिछले कुछ साल से Fake Currency की छपाई हूबहू असली की तरह हो रही है जिसके कारण पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने लोगों से अनुरोध किया है कि इसे जलाएं नहीं.

परंपरा में Fake Currency नोट जलाने की परंपरा

शुक्रवार को चीन में चिंग मिंग फेस्टिवल है. यह पूर्वजों का दिन माना जाता है. इस दिन चीनी परिवार अपने पूर्वजों की कब्र पर जाकर उसकी सफाई करते हैं, प्रार्थना करते हैं और कुछ पारंपरिक भेंट चढ़ाते हैं. पारंपरिक भेंट के तहत वे पारंपरिक फूड डिशेज चढ़ाते हैं. इसके अलावा वे नकली नोट या पेपर से बनी चीजों को जलाते हैं.

ये भी पढ़ें... मोदी TV, मोदी app, मोदी रैलीज: जानें Brand Modi इलेक्शन में कैसे कर रहा है काम

पेपर से बनी इन चीजों में कीमती कारों, हवेली से लेकर अन्य लग्जरी आइटम्स होते हैं. उनका मानना है कि इससे उनके पूर्वजों को दूसरी दुनिया में आनंद मिलेगा. चीन के केंद्रीय बैंक की समस्या यह है कि इस दिन लोग नकली नोट जलाते हैं और उसे डर है कि कहीं चीनी लोग नकली के स्थान पर असली ही न जला दें.

बैंक ने जारी की है चेतावनी

फेस्टिवल को देखते हुए चीन के केंद्रीय बैंक ने एक दिन पहले ही फर्जी चीनी करेंसी को न जलाने के लिए चेतावनी जारी की है. बैंक ने लोगों से सिफारिश की है कि फेस्टिवल के लिए असली की तरह दिखने वाले नकली चीनी करेंसी को न खरीदए और उसे न जलाइए.