scorecardresearch

Langya Virus: चीन के नए वायरस की चपेट में आए 30 से ज्यादा लोग, जानिए क्या हैं इसके लक्षण

Langya Virus: संक्रमित मरीजों को बुखार, थकान, खांसी, भूख न लगने, वजन में कमी, मांसपेशियों में दर्द और मिचली आने जैसी शिकायतें हो रही हैं.

Langya Virus: संक्रमित मरीजों को बुखार, थकान, खांसी, भूख न लगने, वजन में कमी, मांसपेशियों में दर्द और मिचली आने जैसी शिकायतें हो रही हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
China reports cases of Langya virus.

चीन में एक नए तरह के वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। अब तक उसकी चपेट में 30 से अधिक लोग आ चुके हैं.

Langya Virus: चीन में अब एक नए वायरस ने दस्तक दे दी है. Langya नाम के इस नए वायरस की चपेट में अब तक 30 से अधिक लोग आ चुके हैं. संक्रमित मरीजों को बुखार, थकान, खांसी, भूख न लगने, वजन घटने (anorexia), मांसपेशियों में दर्द (myalgia) और उल्टी आने जैसी शिकायतें हो रही हैं. अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक यह नए तरह का हेनिपा वायरस है, जो जानवरों से इंसानों तक पहुंचा है.

ये खतरनाक वायरस चीन के शेडोंग (Shandong) और हेनान (Henan) प्रांत में रह रहे लोगों में तेजी से फैल रहा है. इस हेनिपा वायरस का पूरा नाम Langya Henipavirus बताया जा रहा है. इसे संक्षेप में या LayV या Langya virus भी कहते हैं. चीन के इस वायरस को सारी दुनिया में चिंता के साथ देखा जा रहा है, क्योंकि दुनिया भर में कई साल से तबाही मचाने वाले कोविड-19 वायरस की शुरुआत भी चीन से ही हुई थी. चिंता की बात यह भी है कि Langya virus का संक्रमण जानवर और इंसानों - दोनों के लिए ही घातक है और अब तक इस वायरस पर काबू पाने के लिए कोई दवा या वैक्सीन भी उपलब्ध नहीं है.

Advertisment

75 years of Independence: म्यूचुअल फंड निवेशक हुए मालामाल, चेक करें 75 स्कीम्स ने 1,3,5 और 10 सालों में कितना दिया रिटर्न?

Langya virus से संक्रमित मरीजो में मिल रहे ये लक्षण

चीन के शेडोंग (Shandong) और हेनान (Henan) प्रांत में मिले Langya Henipavirus से संक्रमित 35 मामलों में से 26 मरीजो में बुखार, चिड़चिड़ापन, खांसी, मिचली, उल्टी, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द, भूख न लगने और शरीर का वजन तेजी से घटने जैसी शिकायतें सामने आई हैं. 35 में से 26 मरीजों को बुखार, 54 फीसदी लोगों में थकान, 50 फीसदी में खांसी और 38 फीसदी मरीजों में जी मिचलाने की शिकायत मिली है. इसके आलावा 26 में से 35 फीसदी मरीजों ने सिरदर्द और उल्टी की शिकायत होने की जानकारी दी है.

लोगों में कहां से आया Langya virus?

संक्रमित मरीजों पर आधारित स्टडी के मुताबिक आशंका जताई जा रही है कि Langya virus किसी जानवर से इंसानों में आया है. वैज्ञानिकों के अनुसार इस बात की काफी आशंका है कि इस Langya virus का एक नेचुरल रिजर्वायर भी है. घरेलू और जंगली जानवरों का सीरो सर्वे करने के बाद भी संदेह की स्थिति बनी हुई है. पालतू जानवरों में बकरियों और कुत्तों की रिपोर्ट सीरो-पॉसिटिव पाई गई है.

e-Filing पोर्टल पर नहीं हो पा रहा लॉग इन? एक हजार रुपये में पुराना पासवर्ड करने लगेगा काम

क्या एक इंसान से दूसरे में फैल सकता है यह वायरस?

वैज्ञानिकों को अभी तक Langya virus के एक इंसान से दूसरे इंसान में फैलने का कोई संकेत नहीं मिल सका है. इसका पता लगाने वाले शोधकर्ताओं का कहना है कि एक इंसान से दूसरे इंसान में इस वायरस के फैलने का पता लगाने के लिए उनके पास सैंपल साइज बहुत छोटा है. हालांकि उन्होंने ये कहा है कि LayV से संक्रमित 35 मरीजों में से किसी भी मरीज के नजदीकी संपर्क में आने का इतिहास नहीं रहा है.

(Article: Sushmita Panda)

Virus China Covid 19