/financial-express-hindi/media/post_banners/gzuloU9N9PYzrTSWjUIj.jpg)
Image: Reuters
Image: Reutersचीन (China) 60 अरब डॉलर के अमेरिकी सामान पर टैरिफ लगाने की तैयारी में है. यह 1 जून से अमल में आएगा. यह बात चीन के वित्त मंत्रालय ने कही है. बता दें कि हाल ही में अमेरिका ने 200 अरब डॉलर के चाइनीज सामान पर टैरिफ बढ़ा दिया है. इसी के जवाब में चीन ने यह फैसला किया है.
इस तरह लगेगा यह टैरिफ
मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक, चीन 1 जून से 5140 अमेरिकी प्रॉडक्ट पर टैरिफ लगाएगा. टैरिफ की रेंज 5 से 25 फीसदी तक है. इसकी डिटेल इस तरह है...
- 2,493 आइटम्स पर 25%
- 1,078 आइटम्स पर 20%
- 974 आइटम्स पर 10%
- 595 आइटम्स पर 5%
पिछले हफ्ते अमेरिका ने उठाया था कदम
दुनिया के दो बड़े देशों अमेरिका और चीन के बीच एक साल से भी ज्यादा वक्त से ट्रेड वॉर चल रहा है. यह ट्रेड वॉर पिछले हफ्ते और बढ़ गई, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने हजारों चाइनीज प्रॉडक्ट्स पर 25 फीसदी के दंडात्मक टैरिफ की घोषणा कर दी. अमेरिका एक अन्य प्लान भी जारी करने वाला है, जिसके तहत बाकी के चाइनीज इंपोर्ट पर 25 फीसदी का अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाने वाला है.
अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट
चीन के इस एलान के बाद अमेरिकी मार्केट भारी गिरावट के साथ खुले. डाओ जोंस 450 अंकों की गिरावट के साथ खुला है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us