/financial-express-hindi/media/post_banners/GnmTRHd6c7MOwm1s2N4b.jpg)
पिछले साल दिसंबर में चीन का निर्यात 4.4 फीसदी घटा है. (Image-Bloomberg)
पिछले साल दिसंबर में चीन का निर्यात 4.4 फीसदी घटा है. (Image-Bloomberg)अमरीका के साथ जारी ट्रेड वॉर के कारण चीन की अर्थव्यवस्था को तगड़ा झटका लगा है. चीन की अर्थव्यवस्था इस समय 2008 के वैश्विक आर्थिक संकट के बाद सबसे बुरे दौर में हैं. इससे निपटने के लिए चीन हर प्रकार की रणनीति अपना रहा है. इसमें से एक रेस्तराओं को देर रात तक खोले रखने की रणनीति है. चीन की योजना यह है कि देर रात तक रेस्तरां खुले रहेंगे तो अधिक से अधिक लोग फ्राइड राइस और चिकन खाने आएंगे और करेंसी का इकोनॉमी में प्रवाह बना रहेगा. इससे इकोनॉमी को सहारा मिलेगा. दुकानों और मॉल को भी देर रात तक खोले रखने का अनुरोध किया जा रहा है.
हांगकांग में 2022 तक तीन लाख लोगों को रोजगार
हांगकांग की सीमा पर स्थित गुआंगडोंग चीन की सबसे बड़ी क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था है. नई रणनीति के तहत यहां बड़ी संख्या में शेफ को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इससे संभावना जताई जा रही है कि 2022 तक इस सेक्टर में करीब तीन लाख नई नौकरियां पैदा होंगी. यह योजना 22 हजार करोड़ रुपये की उस प्रोविंशियल पैकेज का हिस्सा है जिसमें सोशल सिक्योरिटी कंट्रीब्यूशन रेट्स में कटौती, छोटे कारोबारियों को सब्सिडी और स्टार्टअप को सीड फंडिग जैसे कदम शामिल है.
खर्च करने के लिए 2.5 दिन छुट्टी की पेशकश
चीन के औद्योगिक राज्य हेबेई में लोगों को अधिक से अधिक खर्च करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसके लिए उन्हें 2.5 दिनों की छुट्टी देने की पेशकश भी की जा रही है.
पूर्व अनुमानों से भी बड़ा संकट
ट्रेड वॉर शुरू होते समय चीन के अधिकारियों ने अनुमान लगाया था कि इससे अर्थव्यवस्था पर अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा लेकिन आंकड़े इसके ठीक विपरीत हैं. चीन के सीमा शुल्क विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल दिसंबर में चीन का निर्यात घटा है. दिसंबर 2018 में चीन का निर्यात 15,74,256 करोड़ रुपये (22,125 करोड़ रुपये) तक खिसक गया. यह दिसंबर 2017 की तुलना में 4.4 फीसदी और नवंबर 2018 की तुलना में 1.4 फीसदी कम है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us