scorecardresearch

ट्रेड वार पर अमेरिका के आगे झुका चीन! शी जिनपिंग ने खुद किया बड़ा एलान

माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच ट्रेड वार्ता आगे बढ़ाने के लिए चीन बैकफुट पर है.

माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच ट्रेड वार्ता आगे बढ़ाने के लिए चीन बैकफुट पर है.

author-image
AFP
एडिट
New Update
anti competitive subsidies, Chinese firms, us china trade war, us china trade war latest news in hindi, Chinese President Xi Jinping, US trade talks, China economy, Belt and Road global infrastructure project, yuan currency

माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच ट्रेड वार्ता आगे बढ़ाने के लिए चीन बैकफुट पर है.

anti competitive subsidies, Chinese firms, us china trade war, us china trade war latest news in hindi, Chinese President Xi Jinping, US trade talks, China economy, Belt and Road global infrastructure project, yuan currency माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच ट्रेड वार्ता आगे बढ़ाने के लिए चीन बैकफुट पर है.

US China Trade: अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वार में अमेरिकी ट्रम्प प्रशासन का दबाव काम करता नजर आ रहा है. माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच ट्रेड वार्ता आगे बढ़ाने के लिए चीन बैकफुट पर है. दरअसल, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि चीन की कंपनियों को मिलने वाली उन सब्सिडी को खत्म किया जाएगा, जो निष्पक्ष कॉम्पिटिशन एक्टिविटी में बाधा खड़ी करती हैं. इसे अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता की मुख्य बाधा के तौर पर देखा जा रहा था. अमेरिका काफी समय से चीन की ओर से अपनी कंपनियों को दी जा रही सब्सिडी को खत्म करने की मांग कर रहा है. यह अमेरिका की प्रमुख मांगों में से एक है.

Advertisment

US China Trade वार्ता अगले सप्ताह

जिनपिंग ने शुक्रवार को विदेशी कंपनियों के लिए शुल्क कम करने, आयात बढ़ाने और चीन की अर्थव्यवस्था के और क्षेत्रों को खोलने के अपने पुराने वादे को दोहराया. शी ने यह प्रतिबद्धता ऐसे समय जताई है जब अमेरिका के शीर्ष वार्ताकार व्यापार मोर्चे पर चल रही बातचीत के सिलसिले में अगले सप्ताह चीन आने की तैयारी में हैं. दोनों देश व्यापार मोर्चे पर जारी विवाद को सुलझाने के लिए लंबे समय से बातचीत कर रहे हैं. रूस के खराब तेल ने फिर बढ़ाई मुश्किलें, कच्चा तेल इस साल के रिकॉर्ड ऊंचाई पर

सभी कंपनियों के साथ एक जैसा बर्ताव: जिनपिंग

चीन ने बेल्ट एंड रोड इंफ्रा प्रोजेक्ट पर आयोजित शिखर सम्मेलन में कहा, "हम बाजार खराब करने और प्रतिस्पर्धा में बाधा डालने वाले अनुचित नियमों, सब्सिडी और गतिविधियों में बदलाव करेंगे और उन्हें समाप्त करेंगे." उन्होंने कहा, "हम सभी कंपनियों और कारोबारी इकाइयों के साथ एक जैसा बर्ताव करेंगे. हम कानून द्वारा शासित और बाजार परिचालन पर आधारित बेहतर कारोबारी माहौल उपलब्ध कराएंगे." अमेरिका काफी समय से चीन की ओर से अपनी कंपनियों को दी जा रही सब्सिडी को खत्म करने की मांग कर रहा है. यह अमेरिका की प्रमुख मांगों में से एक है.