scorecardresearch

कोरोना महामारी से उबर गया चीन! सितंबर तिमाही में 4.9 फीसदी हुई GDP ग्रोथ

चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी ने मार्च में महामारी को पूरी तरह नियंत्रित करने की घोषणा करते हुए कारखानों, दुकानों और कार्यालयों को खोल दिया था.

चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी ने मार्च में महामारी को पूरी तरह नियंत्रित करने की घोषणा करते हुए कारखानों, दुकानों और कार्यालयों को खोल दिया था.

author-image
Associated Press
एडिट
New Update
china gdp growth in September quarter

चीन में खुदरा बिक्री का आंकड़ा भी अब कोविड-19 के पूर्व के स्तर पर पहुंच गया है.

China GDP Growth in September Quarter: चीन की अर्थव्यवस्था ने सितंबर में समाप्त तिमाही में इससे पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 4.9 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. अब चीन की अर्थव्यवस्था कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव से उबरती दिख रही है. सोमवार को जारी सितंबर तिमाही के आंकड़े उम्मीद के अनुरूप आए हैं. चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी ने मार्च में महामारी को पूरी तरह नियंत्रित करने की घोषणा करते हुए कारखानों, दुकानों और कार्यालयों को खोल दिया था.

मास्क और अन्य चिकित्सा उत्पादों की विदेशी मांग बढ़ने से चीन का कारखाना उत्पादन भी सुधरा है. इसके साथ ही चीन में खुदरा बिक्री का आंकड़ा भी अब कोविड-19 के पूर्व के स्तर पर पहुंच गया है.

Advertisment

राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो की रिपोर्ट में कहा गया है कि अर्थव्यवस्था अब स्थिर तरीके से आगे बढ़ रही है. हालांकि, ब्यूरो ने आगाह किया है कि अंतरराष्ट्रीय स्थिति अब भी जटिल और गंभीर बनी हुई है. कोरोना वायरस की शुरुआत चीन में पिछले साल दिसंबर में हुई थी. जून में समाप्त तिमाही में चीन ने 3.2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की थी. महामारी के दौर में चीन वृद्धि दर्ज करने वाला दुनिया का पहला प्रमुख देश था.

कोरोना महामारी के चलते बीजिंग में शटडाउन के बाद पहली तिमाही में जीडीपी में 6.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. प्रशासन ने ट्रैवल और बिजनेस पर से प्रतिबंध हटा ​लिया है लेकिन सरकारी और अन्य सरकारी इमारत में याचा करने पर जांच-पड़ताल सख्त है. विदेश से आने वाले यात्रियों को दो हफ्ते क्वारंटाइन अनिवार्य है.

पिछले सप्ताह किंगआडो के पूर्व पोर्ट पर 12 कोविड19 पॉजिटि मामले सोने आने के बाद 1 करोड़ लोगों का टेस्ट किया गया. बीते करीब 2 माह से चीन के भीतर वायरस ट्रांसमिशन के मामले नहीं सामने आए हैं.

औद्योगिक उत्पादन 5.8% बढ़ा

राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के अनुसार, चीन में औद्योगिक उत्पादन पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 5.8 फीसदी बढ़ा है. पहली छमाही में 1.3 फीसदी की गिरावट आई थी.

Gold Vs Equity: लांग टर्म में चाहते हैं ज्यादा रिटर्न, समझें क्यों पोर्टफोलियो में सोना रखना है जरूरी

China Economy