/financial-express-hindi/media/post_banners/J8WdFKLgMaAQO4aA0zZV.png)
अब तक आपने कार को सड़क पर दौड़ते देखा होगा, लेकिन अब जल्द ही इसे हवाई उड़ान भरते भी देख सकते हैं.
Electric Flying Taxi in Dubai: अब तक आपने कार को सड़क पर दौड़ते देखा होगा, लेकिन अब जल्द ही इसे हवाई उड़ान भरते भी देख सकते हैं. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि दरअसल, चाइनीज टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी Xpeng ने अपनी फ्लाइंग टैक्सी का दुबई में परीक्षण किया है. टेस्टिंग के दौरान कंपनी ने अपनी X2 फ्लाइंग कार की पहली सफल उड़ान भरी. ट्रैवल और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के विकास में इसे बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है.
दुबई चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में अंतरराष्ट्रीय कार्यालयों के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर उमर अब्दुलअजीज अलखान ने कहा, "यह उड़ने वाली कार एक लक्जरी आइटम है. बहुत से हाई नेटवर्थ वाले लोग टेक्नोलॉजी और इस तरह के शानदार प्रोडक्ट की तलाश में हैं. दुबई वह जगह है जहां हमारे कस्टमर्स हैं.”
X2 flying car's first public flight is officially launched. Let's take a look at the scene together! #XPENGAEROHT#GITEXGLOBAL#FutureIsNow#FlyingCarpic.twitter.com/5o7JKKFe9f
— XPENG AEROHT (@XPENG_AEROHT) October 11, 2022
इस कार में क्या है खास
दो सीटों वाले इस व्हीकल की स्पीड 130 किमी प्रति घंटे तक होगी. यह व्हीकल वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग (VTOL) क्षमताओं से लैस है. X2 फ्लाइंग कार इंटेलिजेंट फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम के साथ ऑटोनॉमस फ्लाइट कैपिबिलिटी से भी लैस है. यह उड़ने वाली कार पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है और जीरो कार्बन उत्सर्जित करती है. यह कार बोर्ड पर आठ प्रोपेलर के साथ टेक-ऑफ पर 500 किलोग्राम तक का भार ले जा सकती है. हालांकि, अभी केवल इस कार की टेस्टिंग ही हुई है और इन फ्लाइंग टैक्सियों को किसी भी तरह की सर्विस में लगाए जाने में अभी समय लगेगा.
कब किया जाएगा पेश?
Xpeng द्वारा सोमवार को किया गया परीक्षण एक मानव रहित उड़ान था, हालांकि कंपनी का दावा है कि उसने पहले इंसानों के साथ वाले उड़ानों का परीक्षण किया है. इस उड़ने वाली कार में लोगों की सुरक्षा को लेकर अब भी सवाल उठ रहे हैं. इसके साथ ही, इन कारों की शुरुआत से पहले बैटरी सेफ्टी, एयर ट्रैफिक, इन्फ्रास्ट्रक्चर और कॉस्ट को लेकर भी चिताएं हैं. इसके बावजूद, दुबई में अगले कुछ सालों में इन उड़ने वाली कारों को पेश करने पर विचार किया जा रहा है.