/financial-express-hindi/media/post_banners/GrZWWcGf8sNF7wnDqll3.jpg)
चीन के प्रेसिडेंट शी जिनपिंग. (REUTERS)
चीन के प्रेसिडेंट शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) ने रविवार को इतिहास रच दिया. शी जिनपिंग तीसरी बार कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (Communist Party of China-CPC) के जनरल सेक्रेटरी चुने गए हैं. CPC के संस्थापक माओ त्से तुंग (Mao Zedong) के बाद शी जिनपिंग पहले ऐसे नेता बन गए हैं जिन्हें लगातार तीसरी बार चीन की बागडोर संभालने जिम्मेदारी दी गई है. फिर से 5 साल के लिए चुने जाने के बाद संभावना जताई जा रही है कि शी जिनपिंग आजीवन इस पद पर बने रहेंगे.
शी जिनपिंग का चुनाव कर बताया Xi Era- स्टैंडिंग कमेटी
रविवार की सुबह 69 साल के शी जिनपिंग को 7 सदस्यीय स्टैंडिंग कमेटी ने तीसरी बार 5 साल के लिए चुना है. जानकारी के मुताबिक स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों में ज्यादातर लोग जिनपिंग के समर्थक बताए गए हैं. बता दें कि चीन में कम्युनिस्ट पार्टी का जनरल सेक्रेटरी ही उच्च संवैधानिक प्रमुख के पद पर काबिज होता है. वही देश का प्रेसिडेंट और सेट्रल मिलिटरी कमेटी का हेड भी होता है. सात सदस्यीय स्टैंडिंग कमेटी ने तीसरी बार शी जिनपिंग का चुनाव कर मीडिया से कहा कि यह एक नए युग की शुरुआत है. एक मत होकर उन्होंने नए युग को शी इरा (Xi Era) बताया है.
सिवाय माओ के चीन की राजनीति में अब तक जितने भी नेता सबसे उच्च पद पर आसीन हुए थे उन सभी का अधिकतम कार्यकाल 10 साल का रहा. या यू कहें कि माओ को छोड़कर चीन में लगभग सभी प्रमुख अधिकतम 10 साल के शासकीय कार्यकाल के नियम का पालन किया था. लेकिन शी जिनपिंग के तीसरी चुन जाने के बाद ये नियम भी आधिकारिक रुप से खत्म हो गया है. जिनपिंग पहली बार साल 2012 में चुने गए थे. इस साल 2022 में जिनपिंग ने 10 साल का कार्यकाल पूरा हो गया.
इस फेस्टिव सीजन में खरीदना चाहते हैं अपने सपनों का घर? तो इन जरूरी बातों का रखें ध्यान
ऐसे हुआ चुनाव
हर 5 साल में होने वाली कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (CPC) की कांग्रेस में 300 सदस्यीय सेंट्रल कमेटी ने शनिवार को पार्टी में दूसरे ओहदे के नेता व प्रीमियर ली ख छिआंग को CPC के आधिकारिक पद से मुक्त कर दिया. रविवार को हुई कमेटी की बैठक में 25 सदस्यीय पोलित ब्यूरो का चुना गया. इन पोलित ब्यूरो ने 7 सदस्यीय स्टैंडिंग कमेटी की गठन किया और स्टैंडिंग कमेटी के मेम्बर ने 5 साल के लिए शी जिनपिंग को CPC का जनरल सेक्रेटरी चुना है.