/financial-express-hindi/media/post_banners/pJdA7WsPuItqyheVYok6.jpg)
पुर्तगाली आविष्कारक ओलिवेइरा ने दावा किया कि हुवावे ने उनसे मुलाकात की थी और उनकी एक डिजाइन चुरा ली. (Image: Reuters)
पुर्तगाली आविष्कारक ओलिवेइरा ने दावा किया कि हुवावे ने उनसे मुलाकात की थी और उनकी एक डिजाइन चुरा ली. (Image: Reuters)चीन की टेलिकॉम कंपनी हुवावे (Huawei) ने अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल में प्रकाशित इस आरोप को अस्वीकार किया है कि उसने एक पुर्तगाली आविष्कारक की तकनीक चुराई है. हुवावे ने कहा है कि पुर्तगाली आविष्कारक रुई पेड्रो ओलिवेइरा मौजूदा समय में उत्पन्न "भूराजनीतिक परिस्थितियों का फायदा" उठाने के लिए यह आरोप लगा रहे हैं. वॉल स्ट्रीट जर्नल ने पिछले हफ्ते कहा था कि अमेरिका का न्याय विभाग दावे पर विचार कर रहा है.
पुर्तगाली आविष्कारक ओलिवेइरा ने दावा किया था कि हुवावे ने उनसे मुलाकात की थी और हुवावे इनविजन 360 पैनारोमिक कैमरे के डेवलपमेंट के लिए उसकी एक डिजाइन चुरा ली.
ये आरोप झूठे हैं: Huawei
हुवावे ने बयान में ओलिवेरा के पेटेंट उल्लंघन के आरोपों को खारिज करते हुए कहा , "ये आरोप झूठे हैं." कंपनी ने कहा, "पिछले कई महीनों से अमेरिकी सरकार हुवावे के उपकरणों पर रोक लगाने के लिए अपनी राजनीतिक और राजनयिक शक्ति का इस्तेमाल कर रही है." टेलिकॉम कंपनी ने कहा, "अमेरिकी सरकार अनैतिक साधनों का इस्तेमाल करके हुवावे और उनकी सहयोगियों के कारोबार में बाधान पहुंचने की कोशिश कर रही है."
मीडिया में झूठी कहानी गढ़ने की कोशिश
हुवावे ने कहा, "ओलिवेरा ने हुवावे की छवि को खराब करने के लिए मीडिया में झूठी कहानी गढ़ने की कोशिश की. वह वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के जरिए हुवावे पर दबाव बनाने का प्रयास कर चुके हैं."
हुवावे ने माना है कि उसके लोग 2014 में ओलिवेइरा से मिले थे. लेकिन, उसका दावा है कि इनविजन360 कैमरा उसके कर्मचारियों ने ही डेवलप किया है जो ओलिवेइरा की तकनीक के बारे में कोई सूचना नहीं रखते थे.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us