scorecardresearch

कोरोना वायरस का दिमाग पर गहरा असर, 10 साल बूढ़ा बना रहा है मरीजों का ब्रेन: रिसर्च

20 से 70 साल की उम्र के जो लोग कोरोना संक्रमित हुए थे, उनमें सबसे बुरा प्रभाव यह दिखा है कि उनके मस्तिष्क की उम्र 10 साल अधिक बढ़ गई.

20 से 70 साल की उम्र के जो लोग कोरोना संक्रमित हुए थे, उनमें सबसे बुरा प्रभाव यह दिखा है कि उनके मस्तिष्क की उम्र 10 साल अधिक बढ़ गई.

author-image
Reuters
New Update
corona virus may damage brain cause 10 years aging study reveals

कोरोना महामारी के दुष्प्रभावों को लेकर एक नए शोध में सामने आया है कि इससे मस्तिष्क संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. (Representative Image-Reuters)

कोरोना महामारी के दुष्प्रभावों को लेकर एक नए शोध में सामने आया है कि इससे मस्तिष्क संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. लंदन स्थित इंपीरियल कॉलेज में एडम हैंपशायर ने इसे लेकर 84 हजार से अधिक लोगों पर एक शोध किया और पाया कि कुछ मामलों में कोरोना बीमारी से ठीक होने के बाद भी लंबे समय तक इसके लक्षण बने रहते हैं और कुछ मामलों में मस्तिष्क पर बुरा प्रभाव पड़ता है. दिमाग की उम्र 10 साल तक बढ़ जाती है. यानी कोरोना के मरीजों का ब्रेन 10 साल बूढ़ा हो सकता है.

कोरोना के और कोई लक्षण नहीं

वैज्ञानिकों ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि जिन लोगों को कोरोना संक्रमण हुआ था और इससे ठीक हो चुके हैं, उनमें से कई लोगों को लंबे समय कॉग्निटिव डेफिसिट्स (सूंघने या स्वाद का पता लगने या अन्य संज्ञाबोध) का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि उनमें कोरोना के कोई और लक्षण नहीं दिख रहें हैं.

अल्जाइमर जैसी बीमारियों में भी होता है ऐसा टेस्ट

Advertisment

कॉग्निटिव टेस्ट में यह देखा जाता है कि उनका दिमाग किस तरह काम कर रहा है, जैसे कि शब्दों को याद करना या किसी पजल में बिंदुओं को मिलाना. आमतौर पर यह परीक्षण अल्जाइमर जैसी बीमारियों में दिमागी क्षमता को लेकर किया जाता है. इसके अलावा यह परीक्षण अस्थायी तौर पर हुई किसी बीमारी के इलाज के दौरान भी किया जाता है. शोध में पाया गया है कि 20 से 70 साल की उम्र के जो लोग कोरोना संक्रमित हुए थे, उनमें सबसे बुरा प्रभाव यह दिखा है कि उनके मस्तिष्क की उम्र 10 साल अधिक बढ़ गई.

शोध परिणामों पर वैज्ञानिकों ने उठाए सवाल

हैंपशायर टीम ने यह ग्रेट ब्रिटिश इंटेलीजेंस टेस्ट 84285 लोगों पर किया. हाालंकि अभी इस शोध के परिणामों का अध्ययन अन्य विशेषज्ञों द्वारा किया जानी बाकी है. शोध के परिणाम MedRxiv वेबसाइट पर प्रकाशित है. एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी के एप्लायड न्यूरोइमेजिंग के प्रोफेसर जोएना वार्डला का कहना है कि इस शोध के परिणाम का अध्ययन सावधानी से किया जाना चाहिए क्योंकि शोध में शामिल लोगों का कोरोना से पहले कॉग्निटिव फंक्शन कैसा था, यह जानकारी में नहीं है और शोध के परिणाम लांग टर्म रिकवरी को भी रिफ्लेक्ट नहीं करते हैं. इसका मतलब यह हुआ कि कॉग्निशन पर जो भी प्रभाव सामने आ रहे हैं, वो कुछ समय के लिए (शॉर्ट टर्म) ही हैं.

खुद को कोरोना संक्रमित बताने वाले शोध में शामिल

यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में मेडिकल इमेजिंग साइंस के प्रोफेसर डेरेक हिल का कहना है कि इस शोध के परिणाम पर पूरी तरह से विश्वसनीय नहीं हैं क्योंकि शोध में कोरोना से पहले और कोरोना के बाद की स्थिति को लेकर तुलना नहीं की गई है. इसके अलावा उन्होंने इस पर भी सवाल उठाया है कि शोध में अधिक संख्या में ऐसे लोग शामिल रहे जिन्होंने खुद को कोरोना संक्रमित बताया लेकिन उनका पॉजिटिव टेस्ट नहीं आया था.