scorecardresearch

दुनिया को भीषण मंदी में झोंक सकता है कोरोना वायरस, वैश्विक व्यापार 2020 में गिर सकता है एक तिहाई

यह मंदी ऐसी होगी जिसे अब तक हमने न सुना है और न पढ़ा है.

यह मंदी ऐसी होगी जिसे अब तक हमने न सुना है और न पढ़ा है.

author-image
AFP
एडिट
New Update
COVID-19 Pandemic Could Cause Deepest 'Economic Recession', Global Trade to Plunge upto 32 percent in 2020, Says WTO

Image: Reuters

COVID-19 Pandemic Could Cause Deepest 'Economic Recession', Global Trade to Plunge upto 32 percent in 2020, Says WTO Image: Reuters

कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण दुनिया भीषण वैश्विक मंदी की चपेट में आ सकती है. यह मंदी ऐसी होगी जिसे अब तक हमने न सुना है और न पढ़ा है. यह बात विश्व व्यापार संगठन (WTO) के प्रमुख रोबर्टों ऐजेवेदो ने की है. उन्होंने जिनेवा में एक तरह के संवाददाता सम्मेलन में आगाह किया कि हम आज जिसका सामना कर रहे हैं, उससे विश्व भीषण आर्थिक मंदी में जा सकता है.

Advertisment

यह मंदी ऐसी होगी जसके बारे में हमने अबत क न पढ़ा है और न सुना है. हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि सतत आर्थिक वृद्धि के लिए जो भी उपाय हैं, उनका इस्तेमाल करें ताकि स्थिति में बदलाव लाया जा सके.

32% तक गिर सकता है वैश्विक व्यापार

विश्व व्यापार संगठन ने यह भी कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण वैश्विक व्यापार में 2020 में एक तिहाई तक की गिरावट आने की आशंका है. डब्ल्यूटीओ ने एक बयान में कहा, ‘‘विश्व व्यापार में 2020 में 13 फीसदी से लेकर 32 फीसदी तक की गिरावट आने की आशंका है. इसका कारण कोरोना वायरस महामारी के कारण सामान्य आर्थिक गतिविधियां और जीवन बुरी तरीके से प्रभावित होना है.’’

कोरोना असर: FY21 में कई दशक के निचले स्तर पर आ सकती है GDP ग्रोथ, गोल्डमैन सैक्स ने 1.6% का जताया अनुमान

पूरी दुनिया में 14.30 लाख मामले

दुनियाभर में कोरोना वायरस के अब तक कुल 14,30,919 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 82,034 की मौत हो चुकी है. जबकि 301,095 मामले रिकवर हो चुके हैं. अमेरिका में इसके चलते 12,841 लोगों ने, इटली में 17,127 लोगों ने और स्पेन में 14,045 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.

World Trade Organisation Wto