scorecardresearch

COVID-19 वैक्सीन पर बिल गेट्स ने बताई भारतीय फार्मा कंपनियों की क्षमता

बिल गेट्स ने कहा कि भारत के पास बहुत अधिक क्षमता है.

बिल गेट्स ने कहा कि भारत के पास बहुत अधिक क्षमता है.

author-image
PTI
New Update
COVID-19 वैक्सीन पर बिल गेट्स ने बताई भारतीय फार्मा कंपनियों की क्षमता

bill gates

Indian pharma industry capable of producing COVID-19 vaccines for entire world says Microsoft co-founder Bill Gates बिल गेट्स ने कहा कि भारत के पास बहुत अधिक क्षमता है.

COVID-19 vaccines: माइक्रोसाफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) का कहना है कि भारत की फॉमास्युटिकल इंडस्ट्री कोविड19 की वैक्सीन न केवल अपने देश के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए बनाने की क्षमता रखती हैं. बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के को-चेयर एवं ट्रस्टी बिल गेट्स ने कहा कि भारत में बहुत महत्वपूर्ण चीजें हुई हैं. वहां की फार्मा इंडस्ट्री कोरोनावायरस वैक्सीन बनाने में मदद कर रही हैं, जैसाकि अन्य दूसरी बीमारियों से निपटने में उनकी व्यापक क्षमता का इस्तेमाल किया गया है.

'कोविड10: वायरस के खिलाफ भारत की लड़ाई' विषय पर बनी एक डॉक्यूमेंट्री में गेट्स ने कहा कि भारत स्वास्थ्य संकट के चलते एक भारी चुनौती से जूझ रहा है. अधिक और घनी आबादी इसकी एक बड़ी वज है. इस डॉक्यूमेंट्री का प्रीमियम गुरुवार शाम डिस्कवरी प्लस पर होगा.

Advertisment

भारतीय फार्मा इंडस्ट्री के पास बहुत क्षमता

भारतीय फार्मा इंडस्ट्री की ताकत के बारे में उन्होंने कहा, ''भारत के पास बहुत अधिक क्षमता है. दुनियाभर में भारतीय दवा और वैक्सीन कंपनियां बड़ी संख्या में सप्लाई करती हैं. आप जानते हैं, भारत में अन्य दूसरी जगह के मुकाबले अधिक वैक्सीन बनती हैं. इसमें सेरम इंस्टीट्यूट सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर है.'' उन्होंने आगे कहा, ''लेकिन, यहां बायो ई, भारत बायोटेक और अन्य दूसरी कंपनियां भी हैं. ये सभी कोरोनावायरस वैक्सीन बनाने में मदद कर रही हैं. जिस तरह उन्होंने अन्य दूसरी बीमारियों की वैक्सीन के मामले अपनी क्षमता दिखाई है.

भारत ने वैक्सीन डेवलपमेंट में वैश्विक स्तर पर काम करने वाली समूह कोलिशन फार एपेडेमिक प्रीयेर्डनेस इनोवेशंस (CEPI) से जुड़ा है. इसका हवाला देते हुए गेट्स ने कहा, ''मैं उत्साहित हूं कि फॉर्मा इंडस्ट्री न केवल भारत के लिए बल्कि पूरे विश्व के लिए वैक्सीन बनाने में सक्षम हैं. हमें मौतें को कम करने की जरूरत है और यह सुनिश्चत करना आवश्यक है हम इम्यून हैं. इसी तरह हम महामारी को खत्म करते हैं.''

Bill Gates