/financial-express-hindi/media/post_banners/NYrEWsrQObjedjzyuNSW.jpg)
डब्ल्यूएचओ के प्रमुख ने कम आय वाले देशों में वैक्सीनेशन की धीमी गति को लेकर चिंता जताई है.
Covid News Updates: कोरोना महामारी का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बुधवार को लोगों को सावधान किया है कि इसके दुनिया भर के 110 देशों के इसके केसेज फिर से बढ़ रहे हैं. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक कोरोना के ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट्स के चलते इसका संक्रमण तेजी से फैल रहा है. सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने इस हफ्ते कहा था कि अमेरिका में कोरोना के आधे से अधिक केसे ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट्स बीए.4 और बीए.5 के हैं.
वायरस ट्रैकिंग की क्षमता पर WHO ने उठाए सवाल
डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर-जनरल Tedros Adhanom Ghebreyesus का कहना है कि BA.4 और BA.5 के चलते कोरोना के वैश्विक केसेज 20 फीसदी तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके अलावा छह में से तीन डब्ल्यूएचओ रीजन में मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है. यह स्थिति तब है, जब इसकी तुलना में वैश्विक आंकड़ा लगभग स्थिर है. टेड्रोस के मुताबिक महामारी अपना रूप बदल रही है, खत्म नहीं हो रही है. उन्होंने वायरस को ट्रैक करने की क्षमता पर भी सवाल उठाए हैं और कहा कि इसकी रिपोर्टिंग और जीनोमिक सीक्वेंस में गिरावट आ रही है जिससे ओमिक्रॉन को ट्रैक करने और आने वाले समय में नए वैरिएंट्स को एनालाइज करना मुश्किल होता जा रहा है.
विदेशी निवेशक भारतीय कमोडिटी डेरिवेटिव्स में कर सकेंगे कारोबार, बाजार नियामक सेबी ने दी मंजूरी
वैक्सीनेशन की धीमी गति को लेकर जताई चिंता
डब्ल्यूएचओ के प्रमुख ने कम आय वाले देशों में वैक्सीनेशन की धीमी गति को लेकर भी चिंता जताई है. इसके चलते भविष्य में कोरोना की और महामारियां आ सकती हैं.डब्ल्यूएचओ ने इस साल 2022 के मध्य तक अपने कम से कम 70 फीसदी नागरिकों का वैक्सीनेशन पूरा कर लेने को कहा था लेकिन इस लक्ष्य को सिर्फ 58 देश ही पूरा कर सके हैं. पिछले डेढ़ साल में 1200 करोड़ से अधिक वैक्सीन दुनिया भर में बांटी गई है और दुनिया भर के 75 फीसदी से अधिक हेल्थ वर्कर्स और 60 वर्ष से ऊपर के लोग वैक्सीनेटेड हैं लेकिन वहीं दूसरी तरफ कम आय वाले देशों में हेल्थ लाखों हेल्थ वर्कर्स और बुजुर्गों को वैक्सीन नहीं लगी है. लैसेंट की हालिया स्टडी के मुताबिक वैक्सीनेशन के चलते करीब 2 करोड़ लोगों की जान बची है.
भारत में क्या है कोरोना और वैक्सीनेशन की स्थिति
भारत की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देश भर में 18819 नए केसेज सामने आए हैं और 13827 लोग ठीक हुए हैं. देश भर में अभी कोरोना के 1,04,555 एक्टिव केसेज हैं. भारत में अब तक 197.61 करोड़ वैक्सीन डोज एडमिनिस्टर हो चुकी है.
#AmritMahotsav#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) June 30, 2022
???????????????????? ????????????????????https://t.co/F38INeF50Bpic.twitter.com/pqkZVxN1k4
(Input: PTI, Health Ministry of India Twitter)