scorecardresearch

Covid News Updates: ओमिक्रॉन का नया वैरिएंट अधिक संक्रामक, जानिए वैक्सीन कितनी प्रभावी है इस पर

Covid News Updates: ओमिक्रॉन का नया वैरिएंट अधिक संक्रामक है लेकिन इससे गंभीर स्थिति नहीं पैदा हो रही है. इसके बावजूद एक बड़ा खतरा चिंता का कारण बना हुआ है.

Covid News Updates: ओमिक्रॉन का नया वैरिएंट अधिक संक्रामक है लेकिन इससे गंभीर स्थिति नहीं पैदा हो रही है. इसके बावजूद एक बड़ा खतरा चिंता का कारण बना हुआ है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Covid News Updates Omicron stealth BA2 variant now dominant across world read here in details

ओमिक्रॉन के अन्य वैरिएंट की तुलना में BA.2 वैरिएंट अधिक संक्रामक है. (File Image- Reuters)

Covid News Updates: कोरोना महामारी का खतरा एक बार फिर दुनिया भर में तेजी से बढ़ता जा रहा है. कुछ देशों में तो हर दिन कोरोना के नए मामलों में तेज उछाल दिख रही है. हालांकि बढ़ते केसेज के बावजूद अभी राहत की बात ये है कि इसके चलते मृत्यु दर अभी उतनी ऊंची नहीं है जितनी डेल्टा वेव के दौरान दिखी थी. हालांकि खतरे की बात ये है कि नए वैरिएंट पर पर वैक्सीन प्रभावी नहीं है. चीन और यूरोप में कोरोना के चलते स्थिति खराब हो रही तो वहीं भारत की बात करें तो अभी यह ग्रीन जोन में बना हुआ है.

साइंटिस्ट्स और रिसर्चर्स के मुताबिक दुनिया भर में इस समय कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वैरिएंट अब एक नए रूप में संक्रमण फैला रहा है और इसकी पहचान बड़ी मुश्किल से हो पा रही है. Reuters ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के आंकड़ो का हवाला देते हुए बताया है कि इस समय दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के 86 फीसदी मामले ओमिक्रॉन के BA.2 वैरिएंट के हैं.

Advertisment

Top Small Cap Funds: स्मॉल कैप फंड्स ने 39% बढ़ाई निवेशकों की पूंजी, ये रहे टॉप परफॉर्मर, 100 रुपये से भी शुरू कर सकते हैं निवेश

BA.2 वैरिएंट पर वैक्सीन प्रभावी नहीं

ओमिक्रॉन के अन्य वैरिएंट की तुलना में BA.2 वैरिएंट अधिक संक्रामक है. हालांकि अब तक की स्टडी के मुताबिक पाया गया है कि इससे गंभीर रूप से बीमार होने की स्थिति नहीं आ रही है. इसके बावजूद चिंता की बात ये है कि कोरोना वायरस के इस BA.2 वैरिएंट पर वैक्सीन प्रभावी नहीं है. एडिनबर्ग विश्वविद्यालय के महामारी विशेषज्ञ मार्क वूलहाउस के मुताबिक इस नए वैरिएंट ने दिखा दिया है कि पब्लिक हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्टर के लिए महामारी की चुनौती अभी भी बनी हुई है. इसके अलावा वायरस का खतरा अभी भी बना हुआ जो लोगों को नुकसान पहुंचा सकता है.

चीन और यूरोप में तेजी से बढ़ रहे मामले

कोरोना के नए केसेज एक बार फिर चीन और यूरोप में बढ़ रहे हैं तो इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह BA.2 वैरिएंट है. इसे स्टेल्थ ओमिक्रॉन भी नाम दिया गया है क्योंकि इसकी पहचान करना बहुत मुश्किल है. रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट द्वारा जारी दैनिक आंकड़ों के मुताबिक जर्मनी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,37,352 नए मामले आए और 307 लोगों की मौत हो गई. चीन की बात करें तो इसके वित्तीय हब और सबसे अधिक जनसंख्या वाले शहर शंघाई में पहले चरण के कोविड लॉकडाउन को और सख्त किया गया है. वहीं भारत की बात करें तो अभी यहां स्थिति नियंत्रण में है और यहां डेली केसेज कम हो रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में 1259 नए केसेज आए. हालांकि मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है और पिछले 24 घंटे में 31 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है जबकि एक दिन पहले यह आंकड़ा 31 था.

Covid 19 Vaccine Vaccine Covid Vaccine