/financial-express-hindi/media/post_banners/pxX4wNgMa8oZkloFWS4h.jpg)
कोरोना वायरस का खामियाजा तकरीबन हर सेक्टर की कंपनियों को भुगतना पड़ रहा है, अमीरों की संपत्ति में तेजी से कमी आ रही है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/uP5uDCPei9Ei7aUbEfbM.jpg)
कोरोना के कहर ने दुनिया भर के 200 ज्यादा देशों को प्रभावित किया है. अमेरिका हो या यूरोप, एशिया हो या दक्षिण अमेरिका, हर जगह कोरोना का ऐसा खौफ है कि तमाम देशों की सरकारों को लॉकडाउन करना पड़ गया है. इससे दुनियाभर में जहां मानवता को बड़ा नुकसान हुआ है, वहीं अर्थव्यवस्था की गाड़ी भी पटरी से उतर गई है. लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों में कैद है, जिससे कारोबार धंधा पूरी तरह से चौपट है. इसी वजह से दुनियाभर में मांग अपने निचले स्तरों पर पहुंच गई है. इसका खामियाजा तकरीबन हर सेक्टर की कंपनियों को भुगतना पड़ रहा हैअमीरों की संपत्ति में तेजी से कमी आ रही है. फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ मार्च महीने यानी 1 माह में अमेरिका के अरबपति राष्ट्रपति डोनोल्ड ट्रम्प की संपत्ति 100 करोड़ डॉलर यानी करीब 7550 रुपये घट गई है.
ट्रम्प को 7550 करोड़ का झटका
लॉकडाउन के चलते कमर्शियल रियल एस्टेट को बड़ा नुकसान हुआ है. ट्रम्प रियल्टी सेक्टर के बड़े बिजनेसमैन हैं. लॉकडाउन में रियल्टी का कारोबार ठप होने के चलते बॉस्टन प्रॉपर्टीज, वॉरनाडो रियल्टी ट्रस्ट जैसी रियल एस्टेट कंपनियों के शेयर 1 मार्च से 18 मार्च के बीच ही 37 फीसदी तक टूट गए. रिपोर्ट के मुताबिक 1 मार्च को ट्रंप की कुल संपत्ति 3.1 अरब डॉलर यानी 310 करोड़ डॉलर थी. यह 18 मार्च तक घटकर 2.1 अरब डॉलर यानी 210 करोड़ डॉलर हो गई. इसी तरह से उनकी दूसरी कंपनियों में भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है.
ट्रम्प का बिजनेस
कमर्शियल रियल एस्टेट
गोल्फ कोर्सेज
कैश
रेसिडेंशियल रियल एस्टेट
होटल लाइसेंसिंग एंड मैनेजमेंट
हॉस्पिटैलिटी होल्डिंग्स
ट्रॉफीज एंड अन्य एसेट्स
इन अमीरों को भी लगा झटका
बिल गेट्स, अमेरिका
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक दूसरे सबसे अमीर शख्स
कुल संपत्ति: 10,400 करोड़ डॉलर
इस साल संपत्ति कितनी घटी: 916 करोड़ डॉलर
वॉरेन बफे, अमेरिका
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक तीसरे सबसे अमीर शख्स
कुल संपत्ति: 7640 करोड़ डॉलर
इस साल संपत्ति कितनी घटी: 1290 करोड़ डॉलर
बर्नार्ड अरनॉल्ट, फ्रांस
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक चौथे सबसे अमीर शख्स
कुल संपत्ति: 5640 करोड़ डॉलर
इस साल संपत्ति कितनी घटी: 2980 करोड़ डॉलर
मार्क जुकरबर्ग, अमेरिका
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक पांचवें सबसे अमीर शख्स
कुल संपत्ति: 6700 करोड़ डॉलर
इस साल संपत्ति कितनी घटी: 1140 करोड़ डॉलर
मुकेश अंबानी, भारत
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक 17वें सबसे अमीर शख्स
कुल संपत्ति: 4460 करोड़ डॉलर
इस साल संपत्ति कितनी घटी: 1410 करोड़ डॉलर