/financial-express-hindi/media/post_banners/nMMtsI9SIsFYpFK4txkR.jpg)
Libya Flood tragedy: कई रिपोर्ट्स के मुताबिक मरने वालों की संख्या 10000 को पार कर सकती है. (photo- Reuters)
Libya Flood tragedy: लीबिया में एक खरतनाक मेडिटेरेनियन तूफान के कारण आई बाढ़ में हजारों लोगों की मौत हो गई है कम से कम 10,000 लोग लापता हो गए हैं. बाढ़ के कारण भरे लबालब पानी के दबाव से एक बांध टूट गया, जिसके कारण लीबिया के पूर्वी तटीय शहर डर्ना का एक चौथाई हिस्सा पूरी तरह से नष्ट हो गया है और पूरा सर जलमग्न हो गया है. डर्ना में एक सीनियर डॉक्टर ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि इस घटना में करीब 2,000 से अधिक लोग मारे गए हैं, जबकि स्थानीय टेलीविजन के हवाले से पूर्वी लीबिया के अधिकारी 5,000 से अधिक लोगों की मौत का अनुमान लगा रहे हैं.
At least 2,000 people were killed and thousands more were missing in eastern Libya after a massive flood tore through the city of Derna. Authorities from the interim government in Tripoli and in the east have both declared three days of mourning https://t.co/RRLhdZyS2rpic.twitter.com/SLLzOlsLKo
— Reuters (@Reuters) September 12, 2023
10 हजार लोग लापता
एक दशक से भी अधिक समय के संघर्ष के बाद तूफान डेनियल मेडिटेरेनियन सी को पार कर लीबिया पहुंच गया. लगभग 125,000 निवासियों वाले शहर डर्ना में, न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के पत्रकारों ने बर्बाद हुए इलाकों को देखा. एजेंसी के मुताबिज, इमारतें बह गईं और सड़कों के ऊपर कीचड़ भर आया है. लीबिया के दूसरे सबसे बड़े शहर बेंगाजी समेत अन्य पूर्वी शहर भी तूफान की चपेट में आ गये. इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ द रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट सोसाइटीज़ के एक प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख टैमर रमज़ान ने कहा कि मरने वालों की संख्या "बहुत बड़ी" होगी. उन्होंने वीडियो लिंक के माध्यम से संवाददाताओं से कहा, "हम अपने सोर्सेज के आधार पर कह सकते हैं कि लापता लोगों की संख्या अब तक 10,000 तक पहुंच रही है."
Also Read: अब बिना नेटवर्क भेज सकेंगे पैसे, RBI ने लॉन्च किया UPI Lite X, क्या है इसमें खास?
यूएन का बचाव दल घटनास्थल पर तैनात
वहीं, संयुक्त राष्ट्र कार्यालय जे कहा है कि इमरजेंसी रिस्पांस टीमों को जमीन पर मदद के लिए तैनात कर दिया गया है. तुर्की और अन्य देशों ने भी वहां राहत और बचाव का कार्य जारी कर दिया है. वाहदा अस्पताल के निदेशक मोहम्मद अल-काबिसी ने कहा कि शहर के दो जिलों में से एक में 1,700 लोग मारे और दूसरे में 500 लोग मारे गए. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक अस्पताल के फर्श शव ही पड़े हुए हैं. जैसे ही शव अस्पताल लार जा रहे हैं, लोग उन्हें देखकर लापता परिवार के सदस्यों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं. स्थानीय अल-मसर टेलीविजन ने कहा कि पूर्वी प्रशासन के आंतरिक मंत्री ने कहा था कि 5,000 से अधिक लोग मारे गए हैं.