/financial-express-hindi/media/post_banners/0em8S27Wo5Cq9QYum3Gv.jpg)
Trump Money Hush News: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. (Reuters)
Trump Money Hush: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. आल में ट्रंप पोर्न स्टार को गुपचुप तरीके से पैसे देकर बुरे फंस गए हैं. इस पोर्न स्टार केस में ज्यूरी ने जांच के बाद आपराधिक केस चलाने को मंजूरी दे दी है जिसके बाद अब ट्रंप को सरेंडर करना पड़ सकता है. अगर सरेंडर नहीं करेंगे तो उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है. न्यूयॉर्क ग्रैंड ज्यूरी ने गुरुवार (30 मार्च) को डोनाल्ड ट्रंप को उनके 2016 के राष्ट्रपति अभियान के दौरान एक पोर्न स्टार को पैसे देने के लिए दोषी ठहराया गया. इसके बाद वो आपराधिक आरोपों का सामना करने वाले पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए. मेरिकी मीडिया व न्यूज एजेंसियों के अनुसार ट्रंप मंगलवार को कोर्ट में पेश हो सकते हैं. वहीं अगर ट्रंप गिरफ्तार होते हैं तो गिरफ्तार होने वाले वो अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति होंगे.
राष्ट्रपति चुनाव पर होगा तगड़ा असर
‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ की खबर के अनुसार, इस मामले की जानकारी रखने वाले पांच अधिकारियों ने बताया कि ग्रैंड जूरी ने एक पोर्न स्टार को मुंह बंद रखने के लिए धन देने के मामले में ट्रंप की भूमिका के लिए उनके खिलाफ आरोप लगाने का फैसला किया. यह निर्णय ‘‘एक ऐतिहासिक फैसला है, जो 2024 में होने वाले राष्ट्रपति पद की चुनाव प्रक्रिया को हिला कर रख देगा. ट्रंप देश के पहले ऐसे पूर्व राष्ट्रपति बन गए है, जो आपराधिक आरोपों का सामना करेंगे. रिपोर्ट के अनुसार, आरोप लगाने की घोषणा आगामी दिनों में होने की संभावना है और तब तक जिला अटॉर्नी एल्विन एल. ब्रैग के लिए काम कर रहे अभियोजकों को ट्रंप के आत्मसमर्पण करने और आरोपों को लेकर सुनवाई का सामना करने के लिए कहना होगा.
क्या है ये मामला
ये पूरा मामला 2016 में पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को एक लाख तीस हजार डॉलर के भुगतान की जांच से जुड़ा है. जिसमें ट्रंप को आरोपी माना गया है. हालांकि आरोपों को सार्वजनिक नहीं किया गया है. 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले एक चौंकाने वाले खुलासे को दबाने के लिए भीतर ही भीतर एक गहन बातचीत हुई. यह खुलासा ट्रंप और डेनियल के रिश्ते को लेकर था. दावा किया गया कि ट्रंप और पॉर्न स्टार, जिनका असली नाम स्टेफनी क्लिफोर्ड है, साल 2006 में रिलेशनशिप में थे. इससे एक साल पहले 2005 में ट्रंप की शादी मेलानिया ट्रंप से हुई थी.
कोहेन ने स्वीकार किया अपराध
कैंपेन के आखिर में, ट्रंप के वकील माइकल कोहेन ने डेनियल को यह बात छिपाने के बदले 1,30,000 डॉलर का भुगतान किया था. अमेरिकी मीडिया ने इस खबर को उजागर किया जिसके बाद कोहेन ने सरकारी वकीलों के साथ सहयोग किया. साल 2018 में उन्होंने टैक्स और बैंक धोखाधड़ी सहित संघीय अभियान वित्तपोषण कानूनों के उल्लंघन का अपराध स्वीकार कर लिया. कोहेन ने गवाही दी कि ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन ने डेनियल को भुगतान के लिए कोहेन को पैसे दिए थे.
ट्रंप ने खुद को बताया निर्दोष
डोनाल्ड ट्रंप ने पूरे मामले में खुद को निर्दोष बताया है. उन्होंने जांच पर सवाल उठाए हैं और इस मुकदमे को 'राजनीतिक उत्पीड़न' करार दिया है. वर्तमान में ट्रंप 2024 के चुनाव के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. ट्रंप ने इस महीने की शुरुआत में अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताई थी. एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने अपने समर्थकों से विरोध प्रदर्शन करने के लिए कहा था. पहले भी ट्रंप अपने समर्थकों का इस्तेमाल चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने के लिए कर चुके हैं. ट्रंप पर 2020 अमेरिकी चुनाव से संबंधित जॉर्जिया में और वाशिंगटन में 6 जनवरी 2021 को कैपिटल पर उनके समर्थकों की ओर से हमले का भी आरोप है. इसको लेकर भी ट्रंप को जांच का सामना करना पड़ रहा है.